Sirsa News. बस समस्या से परेशान विद्यार्थियों ने भंगू में ढाई घंटे तक किया रोड जाम.

गांव भंगू में बस की समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने वीरवार सुबह करीब 8 बजे रोड जाम कर परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने करीब ढाई घंटे तक रोड जाम कर तीन बसों को रोके रखा।
इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद बडागुढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाना चाहा, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने। इसके बाद रोडवेज के अधिकारी आए और आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
गांव भंगू, छतरियां व रघुवाना के विद्यार्थियों ने बताया कि वे सिरसा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने जाते हैं। हमाने गांवों से हो कर गुजरने वाली रोडवेज की पहली बस में सवारियों बहुत अधिक होती है। इसके चलते कई बार तो वे बस में चढ़ ही नहीं पाते और कई बार जान जोखिम में डालकर खिड़कियों से लटक कर जाना पड़ता है।
कई बार तो ड्राइवर बस भी नहीं रोकते। विद्यार्थियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी उन्होंने इस समस्या को लेकर धरना लगाया था, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ। इसके चलते मजबूरन उन्हें रोड जाम करना पड़ा। धरने के दौरान करीब ढाई घंटे तक रोडवेज की 3 बसें रुकी रहीं तो विभाग हरकत में आया।
इसके बाद रोडवेज के टीएम सुधीर कुमार व एसएस रत्न ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों की समस्या को सुना। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि गांव रघुवाना से सिरसा तक बस का नया रूट बनाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को समस्या नहीं आएगी। इस आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने धरना समाप्त किया।