https://www.choptaplus.in/

सिरसा. देश में बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं प्रधानमंत्री: कर्मजीत कौर।

हिमानी नरवाल जैसे हत्याकांड देख कर आज हर मां-बाप अपनी बेटी को लेकर चिंतित है।

 
सिरसा न्यूज
प्रधानमंत्री ने जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है, वो मात्र एक नारा ही साबित हो रहा है।

सिरसा। जिला पार्षद कर्मजीत कौर ने एक प्रेस बयान में कहा कि दिन-प्रति दिन बेटियों पर होने वाले अपराध, बलात्कार और हत्या जैसा संगीन अपराध आज भारत देश में चिंता का विषय बन गए हैं।

जहां एक और भारत माता और बेटियों का कंजक पूजन किया जाता है वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ  होकर संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ना तो क्राइम करने वालों को भगवान का डर है और नहीं कानून का कोई खौफ है। ऐसे मामले हर रोज देश में महामारी की तरह बढ़ रहे हैं।

कर्मजीत कौर ने कहा कि जहां एक लडक़ी एक महिला को ऐसे निर्मम तरीके से हत्या कर मार दिया जाता है, जैसे कोई मिट्टी का खिलौना हो। आज इस भारत देश में हर महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। हिमानी नरवाल जैसे हत्याकांड देख कर आज हर मां-बाप अपनी बेटी को लेकर चिंतित है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है, वो मात्र एक नारा ही साबित हो रहा है। आज देश की हर महिला प्रधान मंत्री को  इस उम्मीद के साथ देख रही है कि वो बेटियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाएं।

हिमानी नरवाल जैसी बेटी की निर्मम हत्या पर सरकार ऐसे कानून बनाए की अपराध करने से पहले अपराधी सो बार सोचे और अगर कोई बेटियों की हत्या जैसा संगीन अपराध करता है तो उसके लिए सरकार ऐसे कानून बनाए जिसकी सजा का खौफ  अपराधी की सात पीढिय़ां याद रखें और वो अपराध की दुनिया में कदम ना रखे।

उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से आह्वान किया कि वो हरियाणा की बेटी हिमानी नरवाल के अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलवाएं, ताकि हमारे हरियाणा प्रदेश की बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। महिला दिवस आठ मार्च के दिन हरियाणा की हर महिला की यही मांग है कि बेटियों पर होने वाले अपराधों पर राज्य सरकार जल्द से जल्द अंकुश लगाए।

Rajasthan