https://www.choptaplus.in/

sirsa samachar, खरीफ फसल 2021 के खराबे की मुआवजा 92.5 करोड़ रुपये राशि जारी : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

 
ss

आईटीआई में दाखिले के लिए 21 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

जिला लोकसंपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक 24 को

सिरसा, उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि खरीफ फसल 2021 में खराब हुई कपास, धान, बाजरा व मक्का फसल के लिए मुआवजा राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, चंडीगढ़ द्वारा खरीफ फसल कपास, धान, बाजरा व मक्का फसल के फसल खराबे के लिए 21 हजार 190 पात्र किसानों के खातों में लगभग 92.5 करोड़ वितरित कर दिया गया है जबकि इससे पहले 63 हजार 487 किसानों को 263.79 करोड़ फसल मुआवजा पहले जारी किया जा चुका है।

लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने ग्रामीणों को किया सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक
सिरसा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी ने वीरवार को लीडर भजन पार्टी रविंद्र कुमार ने गांव नारायण खेड़ा में ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
लीडर भजन पार्टी रविंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच योगेश देवी, विजय कुमार, भरत सिंह, इंद्ररुप, कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, जनक राज, पंचायत समिति सदस्य शमशेर सिंह आदि मौजूद थे।

सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं फसल पंजीकरण
किसान द्वारा अपने कृषि उत्पाद को मंडियों में बेचने के लिए व कृषि विभाग की सभी स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिए खरीफ फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अब तक जिला के 40 हजार 317 किसानों ने अपना फसल पंजीकरण करवा दिया है।

उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही खरीफ की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। उन्होंने जिला के सभी किसान भाइयों से आह्वान किया है कि सभी किसान अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण गांव में स्थित कामन सर्विस सैंटर व स्वयं अपने मोबाइल से fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर करवाए। उन्होंने सभी कृषि अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि वे किसानों को इस स्कीम में पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को फसल पंजीकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे संबंधित खंड कृषि कार्यालय व विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क किया जा सकता है।

आईटीआई में दाखिले के लिए 21 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सिरसा,  राजकीय/ प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2022-2023 के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं 21 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडिय़ा ने बताया कि अब ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त 2022 कर दी गई है। यह दाखिला प्रक्रिया विभागीय वैबसाइट www.admissions.itiharyana.gov.in पर हो रही है। इस संस्थान में लगभग 24 व्यवसायों में दाखिला होना है जिसमे लगभग 788 सीटें है। संस्थान में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फैमिली आईडी, ई-मेल आईडी, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक की कॉपी लेकर अपना ऑनलाइन दाखिला फार्म भरवा सकते है। जिला सिरसा में 8 राजकीय आईटीआई व 9 प्राइवेट आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी है।


जिला लोकसंपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक 24 को
 उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 24 अगस्त को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति क बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता करेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक स्थानीय पंचायत भवन में 24 अगस्त को सायं 3 बजे आयोजित की जाएगी। सभी विभागाध्यक्ष संबंधित शिकायत की रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए संबंधित विभाग 22 अगस्त तक शिकायतों संबंधी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 25 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन : उपायुक्त अजय सिंह तोमर
सिरसा,  उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु व्यक्तिगत किसान व कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए किसानों से 25 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।
उपायुक्त ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कुछ नियमों में बदलाव किया गया है, जिसमे पंजीकृत किसान समूह को कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए योग्य नहीं पाया गया है। इसलिए उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि कोई भी नया पंजीकृत किसान समूह न बनवाए। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए केवल किसानों की पंजीकृत सहकारी समिति, किसान उत्पादन संगठन व पंचायत ही आवेदन करने के पात्र है। सहायक कृषि अभियंता विजय कुमार ने बताया कि व्यक्तिगत किसानों द्वारा कृषि यंत्रो के लिए 50 प्रतिशत अनुदान व किसानों की पंजीकृत सहकारी समिति, किसान उत्पादन संगठन व पंचायत के द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

19 अगस्त को होगा व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन
सिरसा। जिला सिरसा में कृषि विभाग द्वारा 19 अगस्त 2022 को व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में खरीफ मैकेनाइजेशन स्कीम के कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा 19 अगस्त को कार्यालय सहायक कृषि अभियंता सिरसा किया जाएगा। भौतिक सत्यापन में बचे हुए व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्र एवं सभी ट्रैक्टर चालित रोटरी वीडर का किया जाना है।
कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए किसान अपने साथ ट्रेक्टर वैद्य ओरिजिनल आरसी, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर किसान का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए एवं सही तरीके मशीन सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर खुदा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त भौतिक सत्यापन के लिए किसानों को अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan