https://www.choptaplus.in/

Sirsa. भीषण गर्मी के कारण सब्जियों के भाव में आई तेजी

भीषण गर्मी के चलते फल सब्जियों के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। जिसके कारण बाजारों में इनकी कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।
 
vesitable

एक सप्ताह के बीच सब्जियों की कीमत

सब्जी सप्ताह पहले सप्ताह बाद

किसानों के हित में एसीएस से दिग्विजय ने की चर्चा


भीषण गर्मी के चलते फल सब्जियों के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। जिसके कारण बाजारों में इनकी कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते एक हफ्ते के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। गर्मी व सिरसा क्षेत्र में बागवानी का रकबा कम होने के चलते मौसमी सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल आ गया है।


जिससे रसोई का घरेलू बजट भी बढ़ गया है। प्याज व टमाटर के दामों में काफी तेजी आ गई है। स्थानीय सब्जियां न आने के कारण यह हालात हुए हैं। वहीं गर्मी बढ़ने से शहर में बाहर से सब्जियों की कम आवक हो रही है। जिले में हरी सब्जियों की कीमतों में 10 से 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। सिरसा में राजस्थान व पंजाब क्षेत्र से सब्जियां आती हैं। जिसके कारण सब्जियां महंगे दामों में मिल रही हैं।


शहर के हिसार रोड पर पुल के नीचे सब्जी की रेहड़ी लगाकर बैठे रामकुमार ने बताया कि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे ही सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है। आलू, प्याज और टमाटर के दाम बढ़ चुके हैं। मौसमी सब्जी लौकी, तोरी, कद्दू, कटहल भी बीते एक सप्ताह में महंगे हुए हैं।


इस दौरान गृहणियां दुर्गा देवी, सीताराम शर्मा ने बताया कि प्याज, खीरा व टमाटर के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। अब तो हमें घर में एक समय दाल बनानी पड़ रही है। अन्य सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं। अग्रसेन कॉलोनी निवासी सीताराम शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सब्जियों में दामों में दोगुना हुई है। तोरी व घीया जैसी सब्जियां तक काफी महंगी हो गई हैं।

एक सप्ताह के बीच सब्जियों की कीमत

सब्जी सप्ताह पहले सप्ताह बाद
 

आलू
20
30

प्याज
20
60

टमाटर
20
30

धनिया

100
150

मिर्च


60
90

अदरक
100
130

घीया
20
40

तोरी 40
50

करेला
30
50
भिंडी
40
60

किसानों के हित में एसीएस से दिग्विजय ने की चर्चा

सिरसा। आसाखेड़ा माइनर के निर्माण में अनियमितता को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों के समर्थन में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के पूर्व प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने सिंचाई विभाग के एसीएस से समस्या के समाधान के लिए चर्चा की। अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि माइनर की टेल पर किसानों को पूरा पानी दिया जाएगा। कोई किसी प्रकार की कमी हुई तो उसे सही किया जाएगा। विभागीय अधिकारी ने उन्हें बताया कि नहर निर्माण का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल्द ही किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

Rajasthan