https://www.choptaplus.in/

फतेहाबाद जिले में भाखड़ा नहर में डूबे स्टूडेंट का 40 घंटे बाद शव मिला।

एसपी सिद्धांत जैन ने अब फिर से एडवाइजरी जारी कर अभिभावकों से भी बच्चों को नहरों में न नहाने देने की अपील की।
 
bhakhra
करीब दो दिन तक अंकित को ढूंढने के लिए नहर में सर्च ऑपरेशन चला।

 Chopta plus:  भाखड़ा नहर में डूबे फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी सांचला निवासी 17 वर्षीय पोलीटेक्नीक का स्टूडेंट अंकित का शव आखिरकार 40 घंटे बाद बरामद हो गया है। अंकित मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ गांव ढाणी गोपाल के पास स्थित भाखड़ा नहर में नहाते समय डूब गया था। तेज बहाव में बहा अंकित बाहर नहीं निकल सका। घटना के बाद से ही गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे।

गांव ढाणी सांचला निवासी 17 वर्षीय अंकित अपने दो दोस्तों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए ढाणी गोपाल से गुजर रही भाखड़ा नहर में नहाने गया था। मगर जैसे ही अंकित ने छलांग लगाई, वह तेज बहाव में बह गया। आसपास के लोगों ने यह देखकर अंकित को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके।

इसके बाद डायल 112 पर पुलिस और स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद ढाणी सांचला व ढाणी गोपाल के करीब 200 ग्रामीण नहर के पास पहुंचे और तलाश शुरू की गई।

जींद से बुलाए गए थे गोताखोर

ढाणी सांचला के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि करीब दो दिन तक अंकित को ढूंढने के लिए नहर में सर्च ऑपरेशन चला। ढाणी गोपाल, बैजलपुर व गोरखपुर में तलाश की गई।इसके बाद जींद से भी गोताखोर बुलाए गए। गोताखोरों को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर नहर में उतारा गया।

आखिरकार 40 घंटे बाद वीरवार अलसुबह अंकित का शव डूमा पुल के पास बरामद हुआ है।

अपने पिता का इकलौता बेटा था

अंकित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन भी है। पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं। अंकित गांव धांगड़ स्थित गवर्नमेंट पोलीटेक्नीक का स्टूडेंट था।

बार-बार प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नहीं रुक रहा सिलसिला

इससे पहले भी नहर में नहाते समय युवकों के डूबने के मामले सामने आए थे। इसके बाद प्रशासन बार-बार नहरों में नहीं नहाने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाकर आग्रह करता रहा है। मगर इसके बावजूद नहर में नहाने का सिलसिला नहीं थम रहा है।

एसपी सिद्धांत जैन ने अब फिर से एडवाइजरी जारी कर अभिभावकों से भी बच्चों को नहरों में न नहाने देने की अपील की।

Rajasthan