https://www.choptaplus.in/

Sirsa जिले में आईटीआई संस्थान में आज लगेगी पहली मेरिट सूची, अंतिम 7499 आए आवेदन.

जिले की निजी व राजकीय आईटीआई में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। आज  शुक्रवार को पहली मेरिट सूची जारी होगी।
 
iti

बॉय आईटीआई में आवेदन की स्थिति

दाखिले का शेड्यूल
- 28 जून पहला चरण मेरिट कम सीट अलॉटमेंट
- 28 से 2 जुलाई तक भौतिक सत्यापन
- 28 से 3 जुलाई तक फीस जमा

वर्जन


राजकीय बाय आईटीआई में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त हो गई है

 
जिले की निजी व राजकीय आईटीआई में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। अब शुक्रवार को पहली मेरिट सूची जारी होगी। इसमें मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों के नाम जारी किए जाएंगे। जिले की सभी निजी व राजकीय आईटीआई में अंतिम दिन तक दाखिले के लिए 7499 आवेदन आए हैं। सिरसा की बाय आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में सबसे ज्यादा आवेदन आए है।

 

 


जिले की 15 आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया 26 जून को समाप्त हो गई। शहर के बॉय आईटीआई में 24 ट्रेड में 828 सीटों पर दाखिले होने हैं। इसके लिए 29 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। दाखिला प्रक्रिया चार राउंड तक चलेगी। 6 अगस्त तक दाखिले होंगे। पहली मेरिट सूची 28 को लगेगी। इस बार मेरिट भी हाई रहने के आसार अधिक है। जिले में आठ राजकीय व 7 प्राइवेट आईटीआई हैं।


शहर में रानियां रोड स्थित बाय आईटीआई में हर एक ट्रेड में सीटों से ज्यादा आवेदन आए हैं। विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अधिक रुचि दिखाई। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 40 सीटें पर 2042 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। वायरमैन ट्रेड की 20 सीटों पर 900 आवेदन आए हैं।


बॉय आईटीआई में आवेदन की स्थिति


ट्रेड कुल सीटें, आवेदन


- मैकेनिस्ट, 40, 130


- फीटर, 40, 344


- इलेक्ट्रीशियन, 40, 2042


- डीएमएम, 20, 94


- डीएमसी, 24, 314


- मैकेनिक ट्रैक्टर, 40, 78 -


- वुड वर्क टेक्नीशियन, 24, 44


- कोपा, 72, 302


- ड्रेस मेकिंग, 40, 52


- ऑटो बॉडी पेंटिंग, 40, 32


- ऑटो बाॅडी रिपेयर, 20, 58


- एमएएम, 24, 42


- वेल्डर, 60, 187


- एमएमवी, 24, 82


- पलंबर, 48, 233


- रेफ्रिरेटर एंड एसी, 24, 210


- स्टेनो अंग्रेजी, 24, 218


- स्टेनो हिंदी, 24, 261


- टीपीईएस, 24, 101


- टर्नर, 40 56


- वायरमैन, 20, 900


- पेंटर, 20, 43


 

दाखिले का शेड्यूल
- 28 जून पहला चरण मेरिट कम सीट अलॉटमेंट


- 28 से 2 जुलाई तक भौतिक सत्यापन


- 28 से 3 जुलाई तक फीस जमा


- 4 जुलाई खाली पड़ी सीटों का दूसरा चरण


- 4 से 6 जुलाई को पोर्टल खुलेगे, विद्यार्थी ऑप्शन भर सकेंगे।


- 9 जुलाई दूसरी मेरिट लिस्ट


- 9 जुलाई से 12 जुलाई भौतिक सत्यापन


- 9 जुलाई से 13 जुलाई फीस जमा


- 14 जुलाई खाली सीटों के लिए तीसरा चरण


- 14 जुलाई से 16 जुलाई तक पोर्टल खुलेगा


- 18 जुलाई तीसरी मेरिट लिस्ट


-18 जुलाई से 22 जुलाई भौतिक सत्यापन


- 18 जुलाई से 23 जुलाई तक फीस जमा


- 24 जुलाई को खाली सीटों के लिए चौथा चरण


- 30 जुलाई को मेरिट लिस्ट


- 30 जुलाई से 5 अगस्त तक भौतिक सत्यापन


- 30 जुलाई से 6 अगस्त तक फीस जमा


- 6 अगस्त के बाद ओपन काउंसिलिंग

वर्जन
राजकीय बाय आईटीआई में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। शुक्रवार को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी फीस भर कर अपनी सीट पक्की कर सकते है। - कपिल शर्मा, एडमिशन इंचार्ज, बाय आईटीआई सिरसा।

Rajasthan