Breaking News: संस्था ने 110 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
ChoptaPuls News ; सिरसा। प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण न्यास (रजि.) के अंतर्गत संचालित स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में 213वां राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जयप्रकाश रिटायर्ड चीफ अकाऊंट ऑफिसर हरियाणा सरकार पहुंचे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी प्रमोद कुमार छिंपा ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यातिथि जयप्रकाश ने न्यास द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में अनूठी मिसाल कायम कर रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के काम आना सबसे बड़ी सेवा है और इस सेवा से सुखद अहसास की अनुभूति होती है। जब सिरसा जैसी पावन धरा पर जनकल्याण न्यास संस्था निरंतर सेवा कर रही है।
इस मौके पर प्रमोद कुमार छिंपा ने अपने पोते के जन्मदिन पर केले वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने अपने कर कमलों द्वारा 110 जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। एक विद्यार्थीको 2 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया। इस मौके पर राशन देने वाली महिलाओं को जुराबें भी वितरित की गई। इस दौरान चाय, समोसे व लड्डू भी वितरित किए व लंगर भी लगाया गया एवं नगर पार्षद सुनील बहल ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल को देशभक्ति बना दिया।
कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुपरीडेंट रमेश कथूरिया, रिटायर्ड सेंट्रल बैंक के कैशियर सुभाष बांसल, वन विभाग से गौरव परूथी, एम आर रवि अरोड़ा, सेवानिवृत्त्त राजू शर्मा, बिजली बोर्ड अधिकारी देवेंद्र चोपड़ा, कृपाल सिंह हड़ंबा वाले, सेवानिवृत्त हैड मास्टर रामेश्वरदास, सतीश खन्ना, आरकेपी स्कूल के प्रिंसीपल संजीव सिंगल, सुधाकर शर्मा एवं अजय अग्रवाल व नरेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। अंत में समिति के प्रधान ओम बहल, सचिव रमेश कथूरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर व विशिष्ट अतिथि को बुक्के देकर सम्मनित किया। इस मौके पर रिजुल बहल, अभिमन्यु, नरेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के प्रधान व सभी पदाधिकारियों ने आरकेपी के स्कूल प्रिंसीपल संजीव सिंगल व सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।