https://www.choptaplus.in/

मुनक हेड की हांसी ब्रांच नहर में दो सग्गे भाई डूबे, छोटा भाई नहर में गिरा तो बड़े ने लगाई छलांग.

विशाल के पीछे सोमपाल और शुभम व अन्य ने भी उनको बचाने के लिए छलांग लगा दी
 
nahar
पिता ने बताया कि मुकुल घर से सुबह ही काम के लिए निकल गया था।


Chopta plus:   विशाल बैंक में था डिप्टी मैनेजर और मुकुल करता एसी का काम

विशाल और मुकुल के पिता ने फोन पर हुई बातचीत में बताया है कि मेरा एसी सर्विस का काम है और मैं लाडवा गया हुआ था। मुकुल(23) मेरा सबसे छोटा बेटा है और विशाल (26)सबसे बड़ा। जबकि साहिल(25) मंझला बेटा है, साहिल भी अपने पिता का हाथ बंटाता है।

विशाल बैंक में डिप्टी मैनेजर की जॉब करता है और मुकुल तीन साल से एसी का काम कर रहा था। पिता ने बताया कि विशाल और साहिल की एक साथ शादी हुई थी। विशाल के पास एक डेढ़ साल का लड़का है और साहिल के पास भी एक बच्चा है।

जबकि मुकुल की अगले साल शादी करनी थी। पिता ने बताया कि मेरी पत्नी का करीब दस साल पहले देहांत हो गया था। इसलिए उसने दोनों बेटों की शादी टाइम से ही कर दी थी।

पिता ने किया विशाल को कॉल, नहर पर पहुंचा विशाल

पिता ने बताया कि मुकुल घर से सुबह ही काम के लिए निकल गया था। वह पहले मुनक काम पर लगा हुआ था, उसके बाद बाल पबाना गांव में गया था। मुकुल ने बीती रात को मेरे पास कॉल किया था और कहा था कि मैं अब किसी से बात नहीं करूंगा और मैं नहर पर बैठा हुआ हूं। आपकी आखिरी बार आवाज सुन रहा हूं।

मैने कॉल काटा और विशाल को कॉल किया, वह उस वक्त करनाल था, वह करनाल से निकला और मुनक के पास हांसी ब्रांच नहर पर पहुंचा।

किसी को भी नहीं आता था तैरना

रास्ते में विशाल का चाचा सोमपाल और मेरा भतीजा शुभम व अन्य मुकुल के दो दोस्त भी नहर पर पहुंच चुके थे। विशाल और अन्य को देखकर मुकुल घबरा गया और पीछे हटने लगा और नहर में गिर गया। जिसको बचाने के लिए विशाल ने भी नहर में छलांग लगाई।

विशाल के पीछे सोमपाल और शुभम व अन्य ने भी उनको बचाने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन किसी को भी तैरना नहीं आता। सोमपाल व अन्य तो किसी तरह से पानी में से बाहर निकल आए, लेकिन विशाल बह चुका था। जब मुझे खबर लगी तो मैने पुलिस को कॉल किया।

Rajasthan