दो दिवसीय “इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर” क्षमता संवर्धन कार्यक्रम संपन्न
राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल
Updated: Oct 26, 2025, 16:06 IST
राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
कैथल के परिसर में 25 व 26 अक्टूबर को
सी.बी.एस.ई. द्वारा
राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैथल के परिसर में 25 व 26 अक्टूबर को सी.बी.एस.ई. द्वारा इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर विषय पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों को रोचक गतिविधियों, नवीन शिक्षण दृष्टिकोणों तथा खेल-खेल में विषय पढ़ाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति के अनुरूप रहा, जिसमें शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं प्रभावी कक्षा प्रबंधन के उपायों की जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्या मीनू नरवाल ने कहा कि सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रत्येक शिक्षक के लिए 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है, जिससे शिक्षकों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी बेहतर शिक्षण अनुभव प्राप्त होता है।
