https://www.choptaplus.in/

पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल : जमींदारा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के शुभारंभ अवसर पर वितरित किए 500 फलदार पौधे

 
kagdana

चोपटा। सिरसा भादरा रोड पर गिगोरानी और कागदाना के बीच गांव कागदाना में जमीदारा फिलिंग स्टेशन एचपी पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पर्यावरण को बचाने के लिए 500 पौधे वितरित किए गए। व्यावसायिक शुभारंभ अवसर पर पौधा वितरण की अनोखी पहल की सभी ने सराहना की है। कागदाना और गिगोरानी के बीच पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे। यह जानकारी देते हुए संचालक मोहित बैनीवाल पुत्र कृष्ण कुमार, सतपाल और धीरज ने बताया कि कागदाना और गिगोरानी के बीच सिरसा भादरा रोड पर जमीदारा पेट्रोल पंप का शुभारंभ स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों की मांग के अनुसार एक अनोखी शुरुआत की गई।

जिसमें किन्नू, माल्टा और मौसमी के 500 पौधे आए हुए अतिथियों और पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने वालों को वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि पंप पर पेट्रोल, डीजल सहित कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा उनके प्रतिष्ठानों में यूरिया खाद भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस मौके पर  सरपंच संदीप बैनीवाल,  शैलेंद्र सहारण, रामेश्वर बैनीवाल, मंद रुप, सुखबीर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

फोटो। जमींदारा पेट्रोल पंप के शुभारंभ अवसर पर पौधे वितरित करते हुए संचालक

Rajasthan