https://www.choptaplus.in/

हरियाणा में चाय वाले एजेंट व सहायक जेल अधीक्षक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

चाय वाले एजेंट के माध्यम से रुपए लेने की प्लानिंग बनाई
 
एजेंट and जेल अधिकारी
विजिलेंस ने सहायक जेल अधीक्षक व एजेंट दोनों को काबू कर लिया

 

हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल के सहायक जेल अधीक्षक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया गया है। उसने एक हवालाती को टॉर्चर करके उससे 1 लाख रुपए की मांग की थी। वहीं चाय वाले एजेंट के माध्यम से रुपए लेने की प्लानिंग बनाई थी। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने सहायक जेल अधीक्षक व एजेंट दोनों को काबू कर लिया।

 

हवालाती संदीप को करीब तीन माह पहले रेल की पटरी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद आरोपी संदीप सुनारिया जेल में बंद था। उस पर आरपीएफ थाने में करीब चार करोड़ रुपए की पटरी चोरी का आरोप था।

उसे जेल में टॉर्चर किया जा रहा था, जिसके बदले सहायक जेल अधीक्षक ने रिश्वत मांगी।

शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार ने विजिलेंस को फोन पर सूचना दी। जिसमें बताया कि उसका बेटा जोगेंद्र व उनका पड़ोसी संदीप चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार हैं। दोनों सुनारिया जेल में बंद हैं। जेल में संदीप को काफी समय से परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि संदीप को तंग करके पैसे मांगे जा रहे हैं। एक-डेढ़ महीने पहले भी पैसे मांगे थे। उस दौरान भी करीब 24 हजार रुपए दिए थे। अब एक लाख रुपए की मांग की गई। जब शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की मांग की गई तो उन्होंने कॉल की रिकार्डिंग भी कर ली। जो विजिलेंस के सामने पेश की।

एजेंट व सहायक जेल अधीक्षक काबू

सहायक जेल अधीक्षक ने एक लाख रुपए गांव सुनारिया खुर्द निवासी अनिल को देने के लिए कहा। अनिल ने चाय की दुकान की हुई है। इसके बाद विजिलेंस ने टीम तैयार की और पूरी तैयारी के साथ शिकायतकर्ता के साथ गई।

जिसके बाद आरोपी अनिल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सहायक जेल अधीक्षक जोगेंद्र सिंह को भी पकड़ लिया।

Rajasthan