https://www.choptaplus.in/

घोड़ी पर चढ़कर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी, लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल का सोमवार को आखिरी दिन था. वहीं सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने अलग-अलग अंदाज में पहुंचे. इसी कड़ी में एक उम्मीदवार बिल्कुल अलग अंदाज में देखने को मिला. घोड़े पर सवार होकर प्रत्याशी पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

vidio

https://twitter.com/SatyaRo01297436/status/1719065959733072008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1719065959733072008%7Ctwgr%5Eae65fecf7da06a0951040732bad5ddf1caf5fd66%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fvideo%2Fcandidate-arrives-on-horse-to-file-nomination-watch-video-546989

जिसका वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल दिवाकर ने भी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान निर्मल दिवाकर घोड़े पर सवार होकर नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस बीच रास्ते में वे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.

बता दें कि निर्मल दिवाकर ग्राम पंचायत नगपुरा से दो बार के सरपंच भी हैं।

Rajasthan