https://www.choptaplus.in/

जाने कौन बना कागदाना के स्कूलों में एसएमसी का प्रधान और उप प्रधान

 
kagdana school samiti
कागदाना के स्कूलों में एसएमसी का प्रधान और उप प्रधान list 

चौपटा। खंड के गांव कागदाना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में सयुंक्त रूप से एक सभा का आयोजन किया गया । इस सभा में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों व अध्यापकों ने भाग लिया। सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया ।

सभा में आगामी सत्र हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान, उपप्रधान व सदस्यों का चयन किया गया ।  राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के हेड मास्टर सुनील कुमार बैनीवाल और प्राथमिक स्कूल की मुख्य शिक्षिका सुमन धतरवाल द्वारा आए हुए अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व और उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया ।

विद्यालय में विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों निपुण भारत ,एफ.एल.एन, उड़ान आदि के बारे में भी अवगत करवाया। राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रधान सर्वसम्मति से ताराचंद घोटड़ को बनाया गया और उपप्रधान रोहतास जाखड़ को बनाया गया ।

सदस्यों में सीताराम,  शकीला, मंजू, प्रेमलता , महेंद्र कुमार का सर्वसम्मति से चयन किया गया । राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में प्रधान पद हेतु रामसिंह घोटड़ का व उपप्रधान के लिए राजपाल सोनी का चयन किया गया । सदस्यों में अली अहमद, प्रेम कुमार शर्मा , रोहतास , रमेश का चयन सर्वसम्मति से किया गया ।

विद्यालय द्वारा आए हुए सभी अभिभावकों को जलपान करवाया गया ।  इस अवसर पर स्टाफ सदस्य श्याम सुंदर, कृष्ण कुमार, राजीव कुमार , मोहनलाल,  रुकसाना , मनोज,  मोनिका ,सतबीर , सुमन लता सहित ग्रामीण राजवीर घोटड़ ,सद्दाम ,अली मोहम्मद, शकीला ,प्रेमलता ,नरेश ,दिनेश ,महेंद्र ,सुरेश ,शबाना ,मुस्तकीम, मुकेश ,जयंती रानी ,राजपाल सोनी ,अजमेर खान, जगदीश ,सुरेश जयपाल घोटड, मदन , नोविर,सुरजीत, हशन,मोहन सुथार,धर्मपाल, अकबर खान,हशन,आमीन,हरिश,हासम, राकेश,इंदरपाल,रुकमा देवी,मंजू , कुलदीप आदि अभिभावक मौजूद रहे । 

Rajasthan