https://www.choptaplus.in/

भाई बना बहन की जान का दुश्मन

 
ambala
अम्बाला में दो दिन पहले जो घटना घटी उससे लोग सकते में हैं, इस घटना में एक भाई अपनी बहन का दुशमन क्यों बना यह सवाल सभी के मन में बार बार उठ रहा है. यह एक सच्ची घटना है. इसमें एक भाई  ने अपनी बहन को   बेरहमी से मार डाला और यह कहते हुए सरेंडर कर दिया की बदनामी हो गई. पुलिस द्वाअब मामले की जाँच की जा ही है.  

अंबाला छावनी के कच्चा बाजार में साेमवार शाम को भावना उर्फ मुस्कान की उसके ही भाई ने जान ले ली । मामले में हत्यारे भाई ने सुबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन नाले में फेंक दिया था। आरोपी भाई ने अपने बहनोई और स्थानीय नेता को जिम्मेदार बताया था।अंबाला छावनी के कच्चा बाजार में साेमवार शाम को भावना उर्फ मुस्कान की उसके ही भाई ने जान ले ली । मामले में हत्यारे भाई ने सुबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन नाले में फेंक दिया था। आरोपी भाई ने अपने बहनोई और स्थानीय नेता को जिम्मेदार बताया था।

 

कत्ल की गई भावना के पिता राकेश कुमार ने बताया कि मैं हॉट-डॉग की रेहड़ी लगाता हूं। मेरे तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा मनीष कुमार (29), उससे छोटा कर्ण उर्फ कालू (27), सबसे छोटी बेटी मुस्कान उर्फ भावना (25) थी। दोनों बेटे अविवाहित हैं। मैंने अपनी बेटी मुस्कान उर्फ भावना की शादी करीब 2 साल पहले मेरठ के अंकुर जैन पुत्र नरेश जैन के साथ शादी डॉट-कॉम के माध्यम से की थी। जिसकी एक साल की बेटी अभया जैन है।

 

8 महीने से मायके रह रही थी बेटी

मेरी बेटी मुस्कान उर्फ भावना का अपने पति व ससुराल वालों के साथ मन मुटाव चल रहा था, जिस कारण वह करीब 8 माह से मायके में हमारे पास अंबाला कैंट में रह रही थी। उसकी बेटी अभया जैन को उसके पिता अकुंर जैन ने अपने पास रखा हुआ है।

पिता ने कहा कि मौत होने के बाद उसकी बेटी के शव को डेड हाउस में रखवा दिया। मेरे बेटे कर्ण उर्फ कालू ने मेरी बेटी मुस्कान उर्फ भावना पर छोटी तलवार से हमला करके बेरहमी से कत्ल किया है। जिसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने पिता के बयान दर्ज करके धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कत्ल के बाद माफी मांगी, फिर सरेंडर किया

आरोपी भाई कर्ण उर्फ कालू कत्ल के बाद सोशल मीडिया पर लाइव हुआ। जिसमें उसने हत्या करने पर बहन से माफी मांगी थी। उसने कहा कि अपने मां-बाप से सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि मुझे माफ करना। हे बहन-मुझे माफ करना। अपने भाई से भी मुझसे जो हुआ वह मजबूरी थी एक।

हम कल मरते आज मर जाएं। पूरी जिंदगी जेल काट लेंगे। कोई बात नहीं। इसके बाद आरोपी ने गृह मंत्री अनिल विज के घर जाकर सरेंडर की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उससे पहले दबोच लिया। आरोपी भाई ने कत्ल की वजह बहन के पति और बहन से कथित तौर पर बात करने वाले अंबाला के लोकल नेता को जिम्मेदार ठहराया।

भावना की 9 दिन के भीतर मेरठ हुई थी शादी

परिजनों के मुताबिक, भावना की 2 साल पहले 9 दिसंबर को मेरठ के अंकुर से शादी हुई थी। दोनों का शादी डॉट-कॉम पर रिश्ता हुआ था। हत्यारोपी कर्ण के मुताबिक, भावना मांगलिक थी। रिश्ता होने के 9 दिनों के भीतर शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसका बहनोई भावना को रात 11 बजे बीच सड़क अकेली छोड़ आया था।

वहां से भावना लिफ्ट लेकर घर तक पहुंची थी। तभी से दोनों में विवाद चल रहा था। भावना पिछले 6 माह से मायके रह रही थी, जबकि उसकी बेटी मेरठ में रह रही थी। इन दिनों दोनों की तरफ से कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई हुई थी।

कालू ने लिखा था- हमें पैसे नहीं इज्जत प्यारी थी

कालू ने परिजनों से कहा कि बहन को दोबारा मत जाने दो, मगर उसकी माता ने बेटी का घर बसाने के इरादे से ऐसा नहीं किया। तब बहन के ससुराल वालों ने 10 लाख रुपए में फैसला करने की बात कही थी। वह 10 लाख रुपए देकर फैसला कर भी लेते मगर इनका भाई मानसिक बीमार था। आरोपी बहन का बदला लेने को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों से मदद मांगता था। कहता था कि वह जीवन भर गुलामी करेगा। साथ ही ससुरालजनों के परिजनों की पहुंच ऊपर तक होने का जिक्र किया है।

Rajasthan