https://www.choptaplus.in/

मां-बेटे दोनों ने की PSC की परीक्षा पास, अब साथ में करेंगे सरकारी नौकरी, पढिये पूरी खबर

 
job

मल्लपुरम में रहने वाले मां-बेटे ने एक साथ PSC की परीक्षा पास करके मिसाल पेश की है । अब मां और बेटा दोनों सरकारी नौकरी करेंगे। मां-बेटे की सफलता की कहानी की हर तरफ चर्चा हो रही है।

कहते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती अगर पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की जाए तो कभी भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस बात को सही साबित किया है, केरल के मल्लपुरम में रहने वाली 42 साल की बिंदू ने बिंदू ने 42 साल की उम्र में लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा पास की है इतना ही नहीं उनके साथ उनके 24 साल के बेटे ने भी ये परीक्षा पास की है यानी अब मां और बेटा दोनों सरकारी नौकरी में शामिल हो रहे हैं

बेटे को पढ़ाने के लिए शुरू की थी तैयारी.....

जानकारी के मुताबिक, बिंदू का बेटा जब दसवीं कक्षा में था तब उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते उन्होंने किताबें पढ़ना शुरू किया था, लेकिन इसने उन्हें केरल लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया

बिंदू ने एक टीवी चैनल पर कहा कि उन्होंने लास्ट ग्रेड सर्वेंट’ (LDS) परीक्षा पास की है और उनकी 92वीं रैंक आई है जबकि उनके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने अवर श्रेणी लिपिक (LDC) की परीक्षा पास की है और उनकी 38 वीं रैंक आई है

Rajasthan