https://www.choptaplus.in/

Punjab & Haryana HC Recruitment 2022: पंजाब ओर हरियाणा हाईकोर्ट ने क्लर्क के 759 पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करे आवेदन

 
job photo

Chopta Plus, News

Punjab & Haryana HC Recruitment 2022: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जॉब का शानदार मौका दे रहा है। उच्च न्यायालय ने क्लर्क पदों पर भर्ती निकाली है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले एप्लीकेश फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में केाई गड़बड़ी पकड़ में सामने आती है तेा फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके अलावा, पदों की संख्या जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। 

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 759 पदों को भरेगा। वहीं इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 अगस्त को शुरू हो चुकी थी और 27 अगस्त 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी अंतिम समय से पहले अप्लाई कर दें।

 पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स या साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उसे मैट्रिक में बतौर एक विषय के रूप में पंजाबी भाषा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।

वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Rajasthan