https://www.choptaplus.in/

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) के तहत भारी भर्ती का मौका: ड्राइवर और कंडक्टर की भर्तियाँ

 
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) के तहत भारी भर्ती का मौका: ड्राइवर और कंडक्टर की भर्तियाँ

ChoptaPuls News : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRNL) के तहत हरियाणा सरकार विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके तहत लगभग 10,000 LMV ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, हरियाणा रोडवेज में 1500 नए पदों पर भर्ती होगी और अन्य विभागों में करीब 1000 HTV (हैवी व्हीकल) ड्राइवरों और 2500 रोडवेज कंडक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।

यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं, तो जरूरी है कि आप अपने दस्तावेज़ पूरे करवा लें और यदि आपने अभी तक लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो तुरंत लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दें। आवेदन की तारीखों के बारे में जल्द ही अधिक जानकारी जारी की जाएगी।

Rajasthan