https://www.choptaplus.in/

Indian Army Bharti 2022 : इंडियन आर्मी में आई भर्ती, 10वीं और 12वीं पास युवाओ के लिए सुनहरा मोका, जल्द करे आवेदन

भारतीय सेना में सरकारी नौकरी (Govt. Jobs) कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News है। भारतीय सेना यानि Indian Army रेजीमेंटल सेंटर (GRC) में Level -1 और Level- 2 के 14 पदों पर भर्ती निकाली है। बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) सेंटर: LDC : 04 पद Storekeeper-III : 03 पद Civil
 

 भारतीय सेना में सरकारी नौकरी (Govt. Jobs) कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News है। भारतीय सेना यानि Indian Army  रेजीमेंटल सेंटर (GRC) में Level -1 और Level- 2 के 14 पदों पर भर्ती निकाली है।

 बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) सेंटर:
LDC : 04 पद

Storekeeper-III : 03 पद

Civil Trade Instructor : 03 पद

Cook : 19 पद

 

 

 

 

MTS (Watchman) : 05 पद

MTS (Gardener) : 05 पद

Lascar : 02 पद

Washerman : 03 पद

Barber : 04 पद

 ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (GRC):
Cook : 09 पद

NPCIL में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन करने की आज है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई, सैलरी 56100 तक
Tailor : 01 पद

Barber : 01 पद

Range Chowkidar : 01 पद

Safaiwala : 02 पद

Education Qualification:

Indian Army में LDC पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही उसके पास Computer पर Hindi में 30 शब्द प्रति मिनट‌ और English में 35 शब्द प्रति मिनट की Speed होनी चाहिए। जबकि दूसरे सभी पदों के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार भी Offline Apply कर सकते हैं।

 

 

 

Age Limit:….
इस भर्ती(Indian Army Recruitment 2022) प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल तक होनी चाहिए। बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपए से लेकर 19,900 रुपए तक Sallery दी जाएगी। इन पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का Written Test के साथ ही Physical Fitness Test के आधार पर चयन यानि Selection होगा।

 

 

Rajasthan