पंजाब नेशनल बैंक में 2700 पदों पर निकली भर्ती, आज से भरें एप्लिकेशन फॉर्म.
बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नई वैकेंसी निकली है।
Updated: Jul 1, 2024, 13:41 IST

शैक्षिक योग्यता
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की यह भर्ती भारत के सभी राज्यों के लिए है।
एज लिमिट
आवेदकों की उम्र 30 जून 2024 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नई वैकेंसी निकली है। पीएनबी ने अप्रेंटिस के 2700 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद से इस वैकेंसी के लिए 30 जून 2024 से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार अप्रेंटिस के पदों पर आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की यह भर्ती भारत के सभी राज्यों के लिए है। ऐसे में जिस राज्य के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑफलाइन किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स बैंक को नहीं भेजने होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन फॉर्म भर रहा है, वहां की लोकल भाषा लिखनी, पढ़ना, बोलना और समझना जानता हो।
एज लिमिट
आवेदकों की उम्र 30 जून 2024 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 30 जून 1996 से पहले या 30 जून 2024 के बाद का नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा , लोकल लैंग्वेज टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
एग्जाम की डेट भी नोटिआवेदन फिकेशन में बताई गई है। लिखित परीक्षा 28 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। जिसमें सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, रीजनिंग और कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC- 800 रुपये+ GST
महिला/SC/ST- 600 रुपये+ GST
PwBD- 400 रुपये+ GST
PNB Bank Vacancy Last Date 2024: मंथली स्टायपेंड
अप्रेंटिस के 2700 पद कान्ट्रेक्ट बेस पर भरे जाएंगे। चयन के बाद उम्मीदवारों को 2 हफ्ते की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद 50 हफ्ते उनके जॉब ट्रेनिंग के होंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को मंथली स्टायपेंड भी दिया जाएगा।