आईटीआई सिरसा में राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन, 105 छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षु / प्लेसमेंट के लिए चयन
सिरसा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। मेले में मै. सुथार एंटरप्राइजेज सिरसा, एसआरएस एंटरप्राइजेज सिरसा, श्री ट्रैक्टर सिरसा, डीएसएम ट्रैक्टर मिल हिसार तथा वोरिवो मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऐलनाबाद कंपनियों ने भाग लिया। मेले में विभिन्न व्यवसायों के लगभग 220
Apr 24, 2022, 08:20 IST
सिरसा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। मेले में मै. सुथार एंटरप्राइजेज सिरसा, एसआरएस एंटरप्राइजेज सिरसा, श्री ट्रैक्टर सिरसा, डीएसएम ट्रैक्टर मिल हिसार तथा वोरिवो मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऐलनाबाद कंपनियों ने भाग लिया। मेले में विभिन्न व्यवसायों के लगभग 220 आईटीआई पास शुदा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मेले में 105 छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षु / प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया और मौके पर ही उन्हें ऑफर लेटर जारी किए गए।