https://www.choptaplus.in/

67 साल की रामकली को 28 के भोलू से हुआ प्यार, शादी नहीं करना चाहते। रहना चाहते हैं लिव-इन रिलेशनशिप में

 
रामकली

ग्वालियर जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। मुरैना जिले के निवासी 28 वर्षीय युवक व 67 वर्षीय महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और अपने लिव-इन रिलेशनशिप को वेरिफाई करने ग्वालियर कोर्ट पहुंचे हैं।

 

 दोनों मुरैना जिले के कैलारस मोहल्ले के रहने वाले हैं। युवक की पहचान भोलू और महिला की पहचान रामकली के रूप में हुई है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते। वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं।

 

अधिवक्ता दिलीप अवस्थी ने बताया है कि दोनों मुरैना जिले के कैलारस मोहल्ले के रहने वाले हैं। युवक की पहचान भोलू और महिला की पहचान रामकली के रूप में हुई है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते। वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं और वे अपने लिव-इन रिलेशनशिप दस्तावेज को नोटरीकृत करने के लिए ग्वालियर जिला न्यायालय पहुंचे।

 

कपल ने कहा कि वे अपने रिश्ते के खिलाफ भविष्य के विवादों से बचने के लिए अपने दस्तावेजों को नोटरीकृत कराने के लिए यहां पहुंचे। अधिवक्ता अवस्थी ने यह भी कहा है कि ऐसे जोड़ों को विवादों से बचने के लिए अपने लिव-इन रिलेशन की नोटरी मिल जाती है लेकिन ऐसे दस्तावेज कानूनी रूप में मान्य नहीं होते हैं।

 

रामकली और भोलू लिव इन में रह रहे हैं और अब आगे की जिंदगी भी इसी तरह से बिताना चाहते हैं। इनका कहना है कि वो पिछले 6 साल से लिवइन रिलेशन में रह रहे हैं और आगे भी साथ रहना चाहते हैं। दोनों बालिग हैं। रामकली और भोलू के उम्र में 39 साल का गैप है।

Rajasthan