https://www.choptaplus.in/

जनवरी में इन जगहों का बनाएं प्लान, घुमक्कड़ी के साथ फेस्टिवल्स के भी ले पाएंगे मज़े

 
jaipur

नए साल के आगमन के साथ ही शुरू हो जाता है भारत में तीज-त्योहारों का भी मौसम। जनवरी से लेकर अप्रैल और उसके बाद अगस्त से लेकर दिसंबर तक इतने सारे फेस्टिवल्स होते हैं कि अगर आप घुमक्कड़ी के शौकीन हैं, तो आप इनमें मिलने वाली छुट्टियों में कई सारी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो अगर आप जनवरी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसी जगहों का प्लान बनाएं जहां जमकर कर सकते हैं एंजॉय। 

पंजाब, लोहड़ी- 13 जनवरी 2023

लोहड़ी पंजाब के प्रमुख त्योहारों में से एक है, लेकिन इसे सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन पंजाब और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है। तो अगर आप लोहड़ी का असली जश्न देखना चाहते हैं साथ ही पंजाब पहले कभी नहीं गए, तो ये अच्छा मौका है इस जगह को एक्सप्लोर करने का। और अगर आप खाने-पीने के भी शौकीन हैं, तब तो पंजाब आकर आपको जन्नत आने जैसा एहसास होगा।

अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव- 14 जनवरी 2023

जनवरी में गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें कई जगहों के पतंगबाज अपनी कला का हुनर दिखाने पहुंचते हैं। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों और प्रतियोगियों की मौज-मस्ती एक अलग ही तरह का आनंद देती है। गुजरात में घूमने-फिरने की कई सारी जगहें हैं जिसे आप दो से तीन दिनों की छुट्टी में कवर कर सकते हैं। साथ ही खानपान में भी गुजरात के जायकों को कोई जवाब नहीं।

पश्चिम बंगाल, केंदुली मेला- 14 जनवरी 2023

 केंदुली मेला, पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाला मेला है। यह मेला बंगाली कैलेंडर के अनुसार पौष के आखिरी दिन से शुरू होता है और माघ महीने तक जारी रहता है। मेले का नाम प्रसिद्ध कवि जॉयदेव केंदुली के नाम पर रखा गया है। यह त्यौहार यहां के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। 

तमिलनाडु, पोंगल-15 जनवरी 2023

 पोंगल, तमिलनाडु में मनाए जाने वाले सबसे बड़े फेस्टिवल्स में से एक है। इस दिन घरों में चावल और दूध के विशेष पोंगल पकवान बनाए जाते हैं। पूरी फैमिली एक साथ बैठकर खाती है। सुंदर कोलम या रंगोली बनाई जाती है। घरों को डेकोरेट किया जाता है। इस अवसर पर आप मदुरई का फेमस जलीकट्टू भी देख सकते हैं।  

 

गुजरात, रण उत्सव-- जनवरी आ गया है और आप अभी तक रण फेस्टिवल नहीं गए हैं तो अब भी मौका है कि आप यहाँ जा सकते हैं। इस फेस्टिवल की सबसे बड़ी खूबसूरती है कच्छ का मैदान। इस रेगिस्तान में राजस्थान के लोक गायक और डांस होते हैं। इसके अलावा आप यहाँ के हैंडीक्राफ्टस और फूड का स्वाद ले सकते हैं। यहाँ की घुमक्कड़ी में कुछ अच्छे अनुभव आपको मिलेंगे। आप यहाँ रेत में टेंट में रात बिता सकते हैं।

भोगली बिहू- 15 जनवरी 2023---- इस वीकेंड वैसे आप असम का भी प्लान कर सकते हैं। जहां भोगली बिहू की रौनक देखने को मिलेगी। बिहू उत्सव तीन प्रकार के होते हैं और उनमें से एक है भोगाली बिहू, जिसे जनवरी के महीने में मनाया जाता है। बिहू गीत इस फेस्टिवल्स के मजे को दोगुना करते हैं। घूमने-फिरने के लिहाज से तो असम में ऑप्शन ही ऑप्शन्स हैं। 

राजस्थान, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल- 19 जनवरी 2023 --- जेएफएल, या जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का इंतजार सिर्फ पुस्तक प्रेमियों को ही नहीं रहता बल्कि घुमक्कड़ों को भी रहता है। जो हर साल जयपुर में आयोजित किया जाता है। तो अगर आपने अभी तक पिंक सिटी नहीं देखा, तो जनवरी माह में कर लें प्लान। किले, महल घूमने के अलावा आप यहां के रंगारंग संस्कृति और खानपान के भी मजे ले सकते हैं।

Rajasthan