https://www.choptaplus.in/

हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की एक महिला सहित 3 लोग गिरफ्तार

 
bbb

हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की एक महिला सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को प्लाट दिखाने के लिए बुलाया और बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बना लिया और डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद छोड़ा था। इसके बाद पीड़ित ने मामला टाउन थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने महज 6 दिन में ही हनीट्रैप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि 16 जून को एक प्रॉपर्टी डीलर ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पास एक महिला का फोन आया। उसने कहा कि हनुमानगढ़ टाउन में आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास प्लाट बेचने की बात कही। इसके बाद 18 जून को प्लाट देखने के लिए हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन रोड़ पर आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास बुलाया। वहां महिला ढाणी में ले गई तो तीन आदमी अचानक आ गए और मुझे पकड़ कर कमरे में बंद कर लिया। मेरे साथ मारपीट करके मुझे बांध लिया। मेरी उस महिला के साथ अश्लील VIDEO बना लिया।

इसके बाद वीडियो शेयर करने की धमकी देने लगे और रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर मेरे से 2 लाख रुपए मांगने लगे। उन्होंने मेरी जेब से 2700 रुपए निकाल लिए। मेरा मोबाइल लेकर उसमें से अपने फोन नम्बर डिलीट कर दिए। मुझे जान से मारने की धमकियां देने लगे तो मैं डर गया। मैंने उन्हें 1 लाख 50 हजार रुपए देने की हां कर दी। फिर मैंने फोन करके डेढ़ लाख रुपए दिलवा दिए तो उसके बाद मुझे छोड़ा।

साथ ही धमकी दी कि पुलिस के पास गए तो VIDEO वायरल कर देंगे और रेप का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी डॉ. अजय सिंह के निर्देश पर सीओ प्रशांत कौशिक और टाउन थानाधिकारी दिनेश सारण के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।

टीम में जांच अधिकारी शालू सहित 4 पुलिसकर्मी थे। इस टीम में एसआई शालू बिश्नोई सहित हेड कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, पुरूषोतम और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार मौजूद रहे। इस टीम ने मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तीन जनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। हनी ट्रैप में शामिल गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया। विजय कुमार और महिला गोगा देवी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

Rajasthan