https://www.choptaplus.in/

बीमा क्लेम और नहरों में पूरे पानी के लिए किसानों ने डाला महापड़ाव, कहा- मांगें नहीं मानने तक यहीं डटे रहेंगे

फसल बीमा क्लेम की मांग को  लेकर किसानों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर महापड़ाव डाला। इस  दौरान किसानों ने एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
 
dharna
इस बार क्लेम नही आने तक महापड़ाव जारी रहेगा।

अखिल भारतीय किसान के नेतृत्व में क्रॉप कटिंग के आधार पर फसल बीमा क्लेम की मांग को  लेकर किसानों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर महापड़ाव डाला। इस दौरान किसानों ने एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।

यहां आयोजित सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र का किसान फसल बीमा क्लेम को लेकर आर-पार की लड़ाई का मन बना चुका है। इस बार क्लेम नही आने तक महापड़ाव जारी रहेगा। मंगेज चौधरी ने कहा कि फसल बीमा क्लेम नहीं आने पर किसानों में भारी रोष है।

उन्होंने बताया कि फसल बीमा क्लेम को बीमा कंपनी आनाकानी कर रही है, साथ ही गलत आंकड़े पेश करके किसानों को बहका रही है।

उन्होंने कहा कि रबी 2022 का ही 700 करोड़ का बीमा क्लेम बाकी है जो किसान लेकर रहेंगे। किसानों ने बताया कि बकाया फसल बीमा क्लेम नहीं मिलने तक उपखंड कार्यालय के आगे पड़ाव जारी रहेगा। किसानों के महापड़ाव के चलते उपखंड कार्यालय में कामकाज ठप रहा।

किसानों के महापड़ाव को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जाब्ता लगा रखा है। मौके पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी है। जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर बल्लियां लगाकर बेरिकेट्स लगाए गए हैं।

ये हैं किसानों की प्रमुख मांगे

- खरीफ 2022 का बीमा क्लेम किसानों के खाते में डाला जाए।

- रबी 2022 का क्लेम जारी किया जाए।

- वर्ष 2020 से 2022 तक के पेंडिंग क्लेम जारी किया जाए।

- बंद केसीसी खातों और जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी हैं, उनका क्लेम उनके वारिसों को दिया जाए।

-पटवार मंडल के अनुसार क्रॉप कटिंग के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं।

- बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि सभी आंकड़ों के साथ एसडीएम कार्यालय आए और जानकारी दे।

 नहरों में पूरा पानी दिया जाए, जल जीवन मिशन के कार्यों में सुधार किया जाए और बकाया बिजली कनेक्शन जल्द दिए जाएं।

Rajasthan