https://www.choptaplus.in/

पत्नी के फोन में पति का नंबर रॉन्ग नंबर से फीड, पति और ननद की हत्या में आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार

अवैध संबंध के चलते प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश, आटा साटा के तहत हुई थी शादी
 
guddi devi

 Jodhpur Murder Mystery:--जोधपुर में अवैध संबंधों को लेकर पति और ननद की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में प्रेमी के साथ उसने हत्या की साजिश (Wife conspired to murder in illegal relationship) रची थी. मामले में तीन आरोपी पहले की गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

जोधपुर. अनैतिक संबंधों में पति और ननद की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने मृतक रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी को भी बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है. सख्ती से पूछताछ के बाद गुड्डी ने शंकर के उसके अवैध संबंध (Wife conspired to murder in illegal relationship) के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

लूणी थानाधिकारी ईश्वर पारीक ने बताया कि मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. पूर्व में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने पांच दिन की रिमांड में लिया है. पांचवें आरोपी शंकर पटेल की तलाश जारी है. उसके लिए टीमें दबिश दे रही हैं. पूछताछ में गुड्डी ने पुलिस के समक्ष खुद के शंकर पटेल के साथ तीन साल से चल रहे अवैध संबंधों की बात भी स्वीकार कर ली. पुलिस का कहना है कि शंकर पटेल ही पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है. उसके गिरफ्तार होने के बाद पूरी तस्वीर और साफ हो जाएगी.

पति का नंबर रॉन्ग नंबर से फीड--वहीं गुड्डी की गिरफ्तारी और उससे मिली जानकारी पर यह साफ हो गया कि उसकी अपने पति रमेश में कोई दिलचस्पी नहीं थी. वह इस शादी को ही गलत मानती थी. इसलिए उसने अपने फोन में रमेश का नंबर भी रॉन्ग नंबर नाम से सेव कर रखा था. गौरतलब है कि सोमवार सुबह रमेश पटेल अपनी बहन कविता पटेल को पटवारी की ज्वाइनिंग के लिए बाइक पर लेकर जा रहा था तभी एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था.

व्हाट्सएप पर करती थी बात--रमेश पटेल की पत्नी गुड्डी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने बयान में यह बात कबूली कि वह शंकर से तीन सालों से प्रेम संबंध में थी. रमेश को वह उस समय से जानती है जब वह काजरी में गार्ड था. उसकी शंकर से हमेशा व्हाट्सएप पर ही बात होती थी. शंकर पटेल का नंबर उसने सुमन पटेल के नाम से सेव कर रखा था. रविवार को अंतिम बार उसकी शंकर से बात हुई थी. उसके बाद से संपर्क नहीं हुआ.

आटा साटा के तहत हुई थी शादी--मारवाड़ में कई जगह पर आज भी आटा साटा का विवाह होता है. इस रिवाज में एक घर से लड़की लेते हैं तो उस घर में ही एक लड़की देनी भी होती है. इसके तहत ही रमेश पटेल की शादी गुड्डी से हुई और रमेश की बहन भी गुड्डी के परिवार में ब्याही गई. गुड्डी के प्रेम संबंधों की बात कई लोगों को पता चल गई, लेकिन सभी चुप रहे क्योंकि आटा-साटा की शादी में तलाक या छोड़ना नहीं हो सकता है.

अंतिम संस्कार के बाद पुलिस सक्रिय--- एसयूवी चालक रमेश माली की गिरफ्तारी के तुंरत बाद पुलिस को पता चला गया कि अनैतिक संबंधों के चलते हत्या के उद्देश्य से दुर्घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन शवों को लेकर हुए गतिरोध व धरने के चलते पुलिस ने गुड्डी को गिरफ्तार नहीं किया. उससे पूछताछ कर उसे घर भेज दिया और उसके पीछे पुलिस लगा दी. बुधवार को रमेश का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सीधे कुडी भगतासनी थाने ले आई ताकि गांव में किसी तरह की अशांति नहीं फैले. इसके बाद उसकी लूणी थाने में दर्ज मामले के तहत गिरफ्तारी बताई गई.

रमेश और राकेश से खुले राज--इस घटना के बाद पुलिस ने एसयवूी चालक रमेश माली को पकड़ा था. उससे पूछताछ के आधार पर राकेश सुथार व सोहन पटेल को भी हिरासत में लिया. तीनों से पूछताछ में समाने आया कि शंकर पटेल और गुड्डी के बीच अवैध संबंध है. इसके चलते शंकर कई दिनों से गुड्डी के पति रमेश को खत्म करने की फिराक में था. रमेश को सड़क दुर्घटना में मारने के लिए उसने एक लाख रुपए देकर दिल्ली से एक एसयूवी राकेश के नाम से खरीदी और लगातार रमेश की रेकी की. सोमवार सुबह रमेश पटेल अपनी बहन कविता को पटवारी की ज्वाइनिंग के लिए लेकर जा रहा था तभी राकेश उसकी रेकी कर रहा था. उसने रमेश माली को सूचना दी और उसके घटना को अंजाम दिया.

Rajasthan