https://www.choptaplus.in/

हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए प्रेरणा : साहवा के यासीन खां ने नहर में डूब रही गाय को तो बचा लिया, लेकिन अपनी जान गंवा दी, मुस्लिम महासभा ने परिजनों की 1 लाख 12 हजार रुपए देकर की मदद

 
aasin

हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए प्रेरणा : नहर में डूबती गाय को बचाने में अपनी जान देने वाले मरहूम यासीन खान की मदद के लिए मुस्लिम महासभा आगे आई है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले साहवा के यासीन खां ने नहर में डूब रही गाय को बचाने के लिए नहर में कूद गए थे। उन्होंने गाय को तो बचा लिया लेकिन खुद अपनी जान गंवा बैठे।

इसकी सूचना जब मुस्लिम महासभा नोहर टीम को मिली तो उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान खान को पुरे मामले से अवगत करवाया। इस पर मुस्लिम महासभा ने 1 लाख 12 हजार रुपए की मदद की गई। मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान खान ने कहा कि यासीन खान की शहादत हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए प्रेरणा स्रोत है। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शरीफ मोहम्मद खिलजी ने कहा कि मरहूम यासीन खान जो मिसाल पेश की है वह सदैव एकता का उदाहरण रहेगी।

इस मौके पर महासभा के प्रदेश सचिव मेहमूद खान कानोड़ ने कहा कि यासीन खां के परिवार को जब भी हमारी जरूरत होगी हमारी टीम हर कदम पर उनके साथ है। महासभा प्रदेश सचिव शरीफ मोहम्मद नोहर ने कहा कि यासीन खान के परिवार को जब भी हमारी जरूरत महसूस होगी मुस्लिम महासभा उनके साथ खड़ी मिलेगी। पार्षद इरफान रावण ने महासभा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मुस्लिम महासभा नोहर के तहसील अध्यक्ष सलीम चोहान, हुसैन भाटी, महबुब गाजी, महबुब रावण, मुबारक,फरमान, अख्तर रावण, हारुन, महबुब मिस्त्री, इलियास, अकबर खांन फिरोज़ खांन लियाकत अली, शोनु खां, हाजी गफुरदीन, शोकीन खांन, अनवर हमीद कुरेशी, शंकरलाल , गफुर खां, कांमरेड मकबुल चावली ,रोहताष वाल्मीकि वह ग्रामीण मौजूद थे।

Rajasthan