https://www.choptaplus.in/

राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ गोगामेड़ी में लक्खी मेला शुरू, मंत्री शकुंतला रावत मंदिर ने गोगाजी की स्माधि पर चद्दर चढ़ा कर मेला के सफल संचालन की प्रार्थना की

एक माह तक चलेगा जाहरवीर गोगाजी का मेला
 
mela

गोगामेड़ी मेले में लोक देवता जाहरवीर श्री गोगाजी महाराज के दर्शन करने के लिए

राजस्थान सहित देश भर के विभिन्न राज्यों से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के

लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां आते है

चौपटा/गोगामेड़ी। हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के सांप्रदायिक एवं सद्भावना के प्रतीक उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला 11 अगस्त 2022, पुर्णिमा को देवस्थान एवं राजकीय उपक्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने पुजा-अर्चना के बाद राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर स्कुली छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान और गोगामेड़ी पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने सशस्त्र सलामी दी।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने गोगाजी महाराज मंदिर में गोगाजी की स्माधि पर चद्दर चढ़ा कर गोगामेड़ी मेला के सफल संचालन की प्रार्थना की। इस दौरान चैयरमैन केश कला बोर्ड राज्य मंत्री महेन्द्र गहलोत, भादरा विधान सभा के विधायक कामरेड बलवान पुनियां, नोहर विधायक अमित चाचण, उप प्रधान बलवान फगेड़िया, जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी, नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढ़िल, कांग्रेस नेत्री सबनम गोदारा, श्रवण तंवर, विधायक गृह मंत्री सुनिता पुनियां, रफीक कुरैशी, अदरीश अली, ग्राम पंचायत सरपंच रूपनाथ, संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन, जिला कलक्टर हनुमानगढ़ नथमल डिडेल, देवस्थान विभाग के अति. आयुक्त ओपी जैन, जिला एसपी डॉ.अजयसिंह, नोहर उपखंड अधिकारी एवं गोगामेड़ी मेला मजिस्ट्रेट श्वेता कोचर, भादरा तहसीलदार जय कौशिक, एडीश्नल एसपी नोहर सुरेश जांगीड़, डीएसपी नोहर सुनिल झाझड़िया, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी सहित सभी विभागों के अला अधिकारी मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए देवस्थान मंत्री ने बताया की गोगाजी के लक्खी मेले में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम हेतु छाया, सफाई, सुरक्षा, पेयजल सहीत अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाएं प्रशासन ने की है। उन्होने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गोगाजी के दर्शन आराम से करें, जल्दबाजी कतई ना करें। इस दौरान देवस्थान मंत्री नेविधायक बलवान पुनियां की मांग पर गोगाजी मंदिर के सामने लगी अस्थाई बैरिकटिंग को स्थाई करने व मंदिर के सामने मुख्य गेट तक इंटरलॉक सड़क बनाने व पक्के सैड बनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक बलवान पुनियां ने कहा कि इस बार मेला क्षेत्र में छाया, विश्राम स्थल, पेयजल, सफाई, वाहन पार्किंग, चिकित्सा, रोशनी, बेरीकेट्स, सुलभ शौचालय, गोगाजी मंदिर सहितत् पुरे मेला क्षेत्र में क्लॉज सर्किट कैमरों से निगरानी व्यवस्था समेत यात्री विश्राम आदि की सुव्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करने दिया जायेगा, उनकी सुरक्षा का पुरा ख्याल रखा जायेगा।

मेला शुभारम्भ से पहले संभागीय आयुक्त बीकानेर, जिला कलक्टर हनुमानगढ़, जिला एसपी हनुमानगढ़, मेला मंजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने गोगामेड़ी मेला क्षेत्र का पॉइंट-टू-पॉइंट निरिक्षण किया। देवस्थान विभाग उदयपुर मुख्यालय के अतिरिक्त आयुक्त ओ.पी. जैन ने का कहना है कि विभाग की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मेला व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेन व अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करवाई गई है। एडीश्नल कमीश्नर ने स्थानीय लोगों व मेला ठेकेदारों से मेले का सफल संचालन करने में सहयोग करने की अपील की।

d

उन्होने बताया कि सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से मेले को कुल पांच जोन में विभाजित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र में भारी संख्यां में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस बार वाहन पार्किंग सहित पुरे मेले में सीसीटीवी कैमरों की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। मंदिर के चढावे की निगरानी के लिए गोगाजी महाराज मंदिर में एक विशेष रूप से कैमरा लगाया गया है, पुरे मेला क्षेत्र की गतिविधियों का सीधा प्रसारण मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय, देवस्थान विभाग, अस्थाई पुलिस थाना में देखा जायेगा।

j

मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय का नवनिर्मित भवन विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है। वहीं मेला क्षेत्र में गोगामेड़ी थानाप्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में अस्थाई पुलिस थाना भी काम करने लगा गया है, मेले में महिला पुलिसकर्मी, आरएसी, होमगार्ड जवान, घुड़सवार पुलिसकर्मिर्यों सहीत सादा वर्दी में पुलिस जवान चौबिसों घंटों तैनात रहेगें। बता दें कि गोगामेड़ी मेले में लोक देवता जाहरवीर श्री गोगाजी महाराज के दर्शन करने के लिए राजस्थान सहित देश भर के विभिन्न राज्यों से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां आते है।

Rajasthan