https://www.choptaplus.in/

लेक्चरर पति पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा पत्नी बैठी मिली कांस्टेबल के साथ कैफे मे ,पति ने रगें हाथों पकड़ा, मोबाईल मे मिली अश्लील फोटो

 
सस

घरेलू हिंसाएं लगातार बढती जा रही है।छोटी मोटी बात को लेकर पति पत्नी मे अक्सर झगड़ा हो जाता है और बात तलाक तक पहुंच जाती है।फिर कैस चलता है और पति ने पत्नि को भरण पोषण के लिए खर्चा देना पड़ता है।

लेकिन जब पत्नी खर्चा तो पति से और रंगरलियां मनाए किसी और के साथ और ये सब पति को पता चले तो मामला और बिगड़ जाता है।

जी हा हम आज एसे ही एक मामले के बारे मे आपको बताएंगे।

दरअसल मामला है राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा थाने का है।

आपको बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक लेक्चरर ने एक कैफे में पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा।

कॉन्स्टेबल और लेक्चरर की पत्नी दोनों के कैफे में बैठे थे तभी लेक्चरर वहां पर आया और उसने पुलिस कांस्टेबल और खुद की पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

इतना ही नहीं लेक्चरर ने पुलिस कांस्टेबल का मोबाइल छीना तो उसमें अश्लील तस्वीरें और चैट भी पढ़ ली। इसके बाद जब वह पुलिस में रिपोर्ट करवाने गया तो उसके पीछे कुछ गुंडों का लगा दिया लेकिन गनीमत रहा के लेक्चरर किसी ने किसी तरह से छुप छुपा कर एंबुलेंस के अंदर बैठकर एसपी ऑफिस पहुंच गया और वहां पर पूरी घटना की जानकारी एसपी को दी।

यहां बता दें कि पीड़ित लेक्चरर ने शनिवार को बाड़मेर एसपी से मुलाकात करके अपनी शिकायत सौंपी और 3 कांस्टेबलों पर कार्रवाई करने की मांग की।

 बाड़मेर एसपी ने लेक्चरर की शिकायत पर बालोतरा थाने के कांस्टेबल संदीप चौधरी को उसी समय लाइन हाजिर कर दिया है।

लेक्चरर ने बताया क्या 2015 में उसकी शादी बालोतरा निवासी युवती से हुई थी उसके बाद उन दोनों में घरेलू विवाद के चलते 2019 में उनकी पत्नी मायके चली गई थी और मायके में ही रहना शुरू कर दिया था।

पीड़ित ने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझ पर मामला दर्ज करवा दिया जिसमें मुझे घरेलू हिंसा और भरण-पोषण का मामला दर्ज करवाया हुआ है।

 पीड़ित ने कहा कि आरोपी तीनों ही कांस्टेबल बालोतरा थाने के हैं जहां पत्नी ने मुझ पर केस दर्ज करवा रखा है। मामला दर्ज के दौरान जब पत्नी बालोतरा थाने में जाती थी तो वही इन तीनों से जानकारी बढी और यह और मेरी पत्नी कैफे में बैठे मिले।

आगे बताते हुए पीड़ित लेक्चरर ने कहा कि बीती रात जब है इस मामले के लिए एसपी ऑफिस में एसपी से मुलाकात करने बाड़मेर आ रहे थे तो कुछ अनजान बदमाश लोगों ने भिन्न-भिन्न गाड़ियों के द्वारा उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रास्ता रोकने में सफल नहीं हो पाए और लेक्चरर एंबुलेंस में छुपकर एसपी के ऑफिस में पहुंच गया

एसएसपी ऑफिस पहुंचने के बाद उसने वहां शिकायत दर्ज कराई और एसपी ने तुरंत एक्शन लेने का आश्वासन दिया।

Rajasthan