https://www.choptaplus.in/

0 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान:खेतों में पाइपों और फसलों पर जमी बर्फ, 21 जनवरी को बरसात के आसार

घना कोहरा और शीतलहर चलने के साथ ही पाला पड़ने की आशंका है, जिससे फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कृषि विशेषज्ञों ने अगले 4-5 दिन खेतों में थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करते रहने का सुझाव दिया है, ताकि रबी की फसलों को पाला पड़ने से कोई नुकसान नहीं हो।
 
fasal
कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 19 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी

हनुमानगढ़ में कड़ाके की ठंड से कुछ दिनों तक राहत के बाद एक बार फिर तेज सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिले का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री पहुंचने से सोमवार सुबह खेतों में बर्फ जमी नजर आई। शीतलहर चलने से ठिठुरन और गलन बढ़ गई, जिससे हाथ-पांव सुन्न पड़ गए। कारों और फसलों पर ओस की बूंदें बर्फ में बदल गई। खेतों में सिंचाई के लिए लगे पाइपों और खेतों की तारबंदी पर भी बर्फ जम गई।

20 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान

कृषि विज्ञान केंद्र संगरिया के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 19 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से जिले में उत्तरी-पश्चिमी बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन घना कोहरा और शीतलहर चलने के साथ ही पाला पड़ने की आशंका है, जिससे फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कृषि विशेषज्ञों ने अगले 4-5 दिन खेतों में थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करते रहने का सुझाव दिया है, ताकि रबी की फसलों को पाला पड़ने से कोई नुकसान नहीं हो।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में सर्दी का असर तेज रहेगा। अधिकांश जिलों में उत्तर से आने वाली बफीर्ली हवाएं चलने से रात के साथ-साथ दिन में भी तेज सर्दी पड़ेगी। 19 जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 21 जनवरी को बारिश के आसार हैं।

पाला पड़ने से फसलों व सब्जियों में नुकसान

किसान ओम जांगू ने बताया कि जिस तरह से सर्दी का प्रकोप चल रहा है और फल सब्जियों पर बर्फ जम रही है, उससे सरसों की फसल में 50 प्रतिशत तक खराबा होने की आशंका है। फसलों पर बर्फ की परत जमने से पत्तियों और फाल में बहुत नुकसान हुआ है।

4 दिन में 11 डिग्री से 0 डिग्री तक पहुंचा तापमान

हनुमानगढ़ जिले में सोमवार को तापमान 0.2 डिग्री पहुंच गया है। इससे पहले 13 जनवरी को जिले का तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया था। 14 जनवरी को तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री पहुंच गया। 15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया था।

Rajasthan