https://www.choptaplus.in/

नोहर पुलिस ने 2.5 ग्राम हेरोइन, 2 लाख 20 हजार रुपए नगद और कार सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 
logo nashe pr chot

नोहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कार सवार शख्स को 2.5 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 2 लाख 20 हजार रुपए सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार नोहर निवासी आरोपी ने नोहर के ही एक व्यक्ति से हेरोइन खरीदने की बात स्वीकारी है।

इस आधार पर पुलिस हेरोइन उपलब्ध करवाने वाले को भी नामजद कर उसकी धरपकड़ के प्रयासों में जुटी है। जानकारी के अनुसार नोहर पुलिस थाना प्रभारी नरेश गेरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने नोहर से सोनड़ी रोड पर पहुंच एक कार को रूकवा चालक की तलाशी ली तो उसके पास से 2.5 ग्राम हेरोइन मिली। साथ ही हेरोइन बिक्री के 2 लाख 20 हजार रुपए मिले।

पुलिस ने हेरोइन और बिक्री राशि बरामद कर मौके से कार चालक आमिर खां पुत्र असलम निवासी वार्ड 10, नोहर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आमिर खां ने नोहर में साहवा बस अड्डा के पास रहने वाले जाट उर्फ विनोद नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदकर लाने की जानकारी पुलिस को द

पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। मामले की जांच खुइयां थाना प्रभारी एसआई विजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जो कार जब्त कि गई है आरोपी उसमें मे ही चिटे की सप्लाई करता था। बताया जाता है कि उस से बरामद की गई रकम चिटे की बिक्री की है

Rajasthan