गांव कुम्हारिया से लापता ओमप्रकाश धेतरवाल का 9 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, सूचना देने वाले को किया जाएगा सम्मानित
इन मोबाइल नंबर पर र्दे सूचना, रविन्द्र कुमार 8053820082, एसएचओ पुलिस नाथूसरी चौपटा 8814011612, पुलिस चौकी इंचार्ज कागदाना 8814011 633
चौपटा/ सिरसा। नाथुसरी चौपटा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारिया से 9 दिन पहले लापता ओमप्रकाश धेतरवाल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन चिंतित हैं। सूचना देने वाले को सम्मानित किया जाएगा। ओमप्रकाश धेतरवाल के बेटे रविन्द्र कुमार ने बताया कि उसका पिता 27 जून 2022 को खेत में सिंचाई करने के लिए गया लेकिन वापिस घर नहीं आया। उन्होंने अपने स्तर पर खोज बीन शुरू की। 28 जून को लापता होने की सूचना कागदाना पुलिस में दी। खेत के नजदीक लगते सिरसा भादरा रोड पर स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर भादरा की तरफ पैदल चलता दिखाई दे रहा है। सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए है। एक हाथ में हरे रंग का बैंड पहने हुए है। पैरों में चप्पल है। साथ में झोला लिए है जिसमें पानी की बोतल है। ओमप्रकाश धेतरवाल का कद 5 फुट 11 इंच है। चेहरा लंबा है। और मानसिक रूप से सही है। ओमप्रकाश धेतरवाल की मां और पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है। कागदाना पुलिस चौकी में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ओमप्रकाश की सूचना देने वाले को सम्मानित किया जाएगा। सूचना इन मोबाइल नं पर दी जा सकती है। --- रविन्द्र कुमार 8053820082, एसएचओ पुलिस नाथूसरी चौपटा 8814011612, पुलिस चौकी इंचार्ज कागदाना 8814011 633
फोटो। लापता ओमप्रकाश धेतरवाल