https://www.choptaplus.in/

नशे के खिलाफ पदयात्रा, युवाओं को करेंगे जागरूक:19 दिन में 190 किमी चलेगी, शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाएगी यात्रा

पदयात्रा निकालने का मकसद हनुमानगढ़ की सभी संस्थाओं को एक मंच पर एकत्रित कर नशे रूपी बुराई के खिलाफ लड़ना है।
 
nashamukti
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नागरिक सुरक्षा मंच के नशामुक्त अभियान का आगाज गुरुवार को जिला मुख्यालय से हुआ।

            नशे के खिलाफ पदयात्रा, युवाओं को करेंगे जागरूक:19 दिन में 190 किमी चलेगी, शहरी और ग्रामीण   इलाकों में जाएगी यात्रा

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नागरिक सुरक्षा मंच के नशामुक्त अभियान का आगाज गुरुवार को जिला मुख्यालय से हुआ। अभियान के तहत मंच सचिव आशीष गौतम ने जिला कलक्ट्रेट प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नंगे पांव पदयात्रा शुरू की। यात्रा में एक दर्जन युवाओं ने हिस्सा लिया.

पदयात्रा जिला कलेक्ट्रेट से रवाना होकर सिटी पुलिस थाना, अम्बेडकर चौक, रोडवेज डिपो, रेलवे ओवरब्रिज, बस स्टैंड, राजीव चौक होते हुए मुख्य बाजार स्थित शहीद भगतसिंह चौक पर पहुंची। यहां से पदयात्रा ने टिब्बी रोड स्थित गांव शेरेकां की तरफ रुख किया। गांव शेरेकां में पहुंचने पर गांव के युवाओं के साथ पदयात्रा निकाली गई।

इससे पहले पदयात्रा के रवाना होने के मौके पर मौजूद बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा ने आशीष गौतम की इस मुहिम की सराहना करते हुए इसे वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। नशे के खिलाफ भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में बार संघ अपनी भूमिका अदा करेगी।

उम्मीद है कि पदयात्रा के माध्यम से युवा पीढ़ी में नशे से दूर रहने के लिए जागृति आएगी। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों से जुड़कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें। वहीं, आशीष गौतम ने कहा कि नशे के खिलाफ नंगे पांव निकाली जा रही पदयात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। पहले दिन उनकी इस मुहिम में कई युवाओं ने भी हिस्सा लेते हुए उनके साथ पदयात्रा की है।

वे 30 जनवरी तक नंगे पांव चलेंगे। रोजाना दस किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। यात्रा 19 दिनों में 190 किलोमीटर चलकर नशे के खिलाफ युवा पीढ़ी को जागृत करेगी। इस पदयात्रा में दो किलोमीटर का सफर शहरी क्षेत्र और आठ किलोमीटर का सफर ग्रामीण क्षेत्र का तय किया जाएगा। पदयात्रा निकालने का मकसद हनुमानगढ़ की सभी संस्थाओं को एक मंच पर एकत्रित कर नशे रूपी बुराई के खिलाफ लड़ना है। आशीष गौतम ने बताया कि प्रशासन की ओर से भी नशे के खिलाफ मंशा अभियान शुरू किया गया है। सूचना देने के लिए दो नम्बर जारी किए गए हैं। वह नम्बर पम्पलेट पर छपवाकर शहर-गांव की गली-गली में बांटे जाएंगे ताकि लोग नशे के खिलाफ जागरूक हों।

Rajasthan