https://www.choptaplus.in/

हनुमानगढ़ के नेठराना गांव का मामला, पूरे ​​​​​​​गांव ने 3 साल से नहीं भरा बिजली बिल, 720 कनेक्शन काटे, बिजली विभाग ने 56 लाख रुपए वसूले, शाम होते-होते अंधेरे में डूबा गांव

वसूली अभियान में 4 अधिकारियों के नेतृत्व में बिजली विभाग की कई टीम शामिल
 

हनुमानगढ़ Hanumangarh के नेठराना Netharana गांव वाले 3 साल से बिजली का बिल नहीं भर रहे थे और न ही विभाग को कनेक्शन काटने दे रहे थे। इस पर शनिवार को विभाग 8 थानों के पुलिस जाब्ते, SDM, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। विभाग की टीम ने बकाया बिल के 56 लाख रुपए वसूल किए और बकाया नहीं चुकाने पर 720 कनेक्शन काट दिए। गांव में कुल 1158 बिजली कनेक्शन हैं। मामला हनुमानगढ़ के नेठराना गांव का है।

कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर जिले के नेठराना गांव में पिछले 3 साल से ज्यादा समय से बकाया चल रहे बिजली बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया गया। बिजली विभाग 8 थानों के पुलिस जाप्त के साथ गांव में पहुंचा और सुबह 10 बजे से ही गांव में सभी कनेक्शन को काटने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस दौरान एसडीएम शकुंतला और तहसीलदार जय कौशिक मजिस्ट्रेट के रूप में साथ रहे।

विभाग ने शाम 7 बजे तक बकाया बिलों के 56 लाख से ज्यादा वसूल कर लिए और बिल जमा नहीं कराने पर 720 से ज्यादा कनेक्शन काट दिए। गांव में कुल 1158 बिजली कनेक्शन हैं। वहीं, भादरा पुलिस ने दो व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार भी किया है। दरअसल सरचार्ज और अन्य मांगों को लेकर नेठराना गांव के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से आंदोलनरत थे, जो बिजली विभाग को न तो बकाया बिल चुका रहे थे और न ही कनेक्शन काटने दे रहे थे। पुलिस फोर्स देखकर बिल जमा कराने को तैयार

बिजली विभाग की टीम को पुलिस फोर्स के साथ कनेक्शन काटता देख ग्रामीणों ने बकाया राशि भरने की भी हामी भर ली। जोधपुर डिस्कॉम के अधिक्षण अभियंता ने बताया कि शाम 7 बजे तक 720 कनेक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं, 268 कनेक्शन के बकाया 56 लाख जमा भी करवाए जा चुके हैं। इस वसूली अभियान में 4 अधिकारियों के नेतृत्व में बिजली विभाग की कई टीम शामिल थी।

गांव में करीब 1158 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से शाम 7 बजे तक 720 घरों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। गांव में एकाएक काटे गए सैंकड़ों कनेक्शनों से अंधेरा हो गया और पूरा गांव रात होते-होते अंधेरे में डूब गया।

कार्रवाई के दौरान भादरा उपखंड अधिकारी शकुन्तला और अति. पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक भादरा सुनील कुमार झाझड़िया, उप पुलिस अधीक्षक नोहर विनोद, पल्लू थाना प्रभारी बिशन सहाय, रावतसर थाना प्रभारी नरेश गैरा, खुईया थानाधिकारी विजेन्द्र शर्मा, भिरानी थाना प्रभारी ओमप्रकाश, भादरा थाना प्रभारी रणवीर साई, नोहर थाना प्रभारी रविन्द्र नरूका, नहरी पानी चोरी निरोधक थाना प्रभारी मान सिंह, गोगामेड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Rajasthan