बाबा रामदेवरा मेला 2025: 25 अगस्त से विधिवत शुरुआत, 10 अगस्त से शुरू होंगी प्रशासनिक व्यवस्थाएं.

रामदेवरा/जैसलमेर, राजस्थान के जैसलमेर जिले में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला आस्था, भक्ति और लोक संस्कृति का अनूठा संगम है। बाबा रामदेव जी के प्रति श्रद्धा रखने वाले लाखों भक्त हर वर्ष इस मेले में शामिल होते हैं।
इस वर्ष 2025 में यह मेला भादवा शुक्ल पक्ष की बीज, यानी 25 अगस्त से विधिवत रूप से शुरू होगा, जबकि मेलार्थियों की पहले से होने वाली भारी आवक को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां 10 अगस्त से ही शुरू कर दी जाएंगी।
इस संदर्भ में जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
बैठक में जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि बाबा रामदेव मेले में आने वाले देशभर के श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्देश और व्यवस्थाएं:
साफ-सफाई: पूरे मेला क्षेत्र, धार्मिक स्थलों और विश्राम स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था।
पेयजल: शुद्ध पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता हेतु पीएचईडी को निर्देश।
विद्युत: बिजली आपूर्ति सुचारू रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाएं।
चिकित्सा: मोबाइल मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस सेवा, प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थापना।
सीसीटीवी निगरानी: मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए हाई-टेक कैमरों की निगरानी।
पंडाल व विश्राम स्थल: विश्राम स्थलों की मरम्मत, सफाई व सौंदर्यीकरण के निर्देश।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा।
मंदिर समिति और प्रशासन का सहयोगात्मक प्रयास
मंदिर समिति द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए गए। नगर पालिका पोकरण, पीएचईडी, विद्युत विभाग, परिवहन, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को स्पष्ट कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू करने के लिए कहा गया।
मेले की निगरानी और मॉनिटरिंग व्यवस्था
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए और मेले के आयोजन में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इसके लिए अलग-अलग टीमें भी गठित की जाएंगी जो प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगी।
बैठक में ये रहे उपस्थित:
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, सरपंच समुद्र सिंह तंवर, रामदेवरा व्यापार संघ, मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी, नगर पालिका पोकरण, चिकित्सा, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, पर्यटन सहित सभी विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
बाबा रामदेवरा मेला 2025 एक बार फिर श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनने जा रहा है। लाखों भक्तों के स्वागत को लेकर प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। अब देखना होगा कि तैयारियां धरातल पर कितनी प्रभावी साबित होती हैं।