https://www.choptaplus.in/

नोहर में डीजे संचालक की हत्या का मामला:2 आरोपियों को रिमांड पर भेजा, कुल्हाड़ी से किया था वार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोबारा टीम को बुलाकर फोन की तलाश की जाएगी। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों कि निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कि गई जीप को पहले ही बरामद कर लिया था।
 
NOHAR
आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को जिस नहर में फेंका उस नहर उस नहर में से भी सिविल डिफेंस की टीम मोबाइल तलाशने में नाकाम रही हैं।

        

 

डीजे संचालक बसंत बिजारणीया की हत्या के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा है। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ में घटना में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी अभी तक बरामद नही कर पाई हैं।

 

 

 

भादरा डीवाईएसपी नरेन्द्र पुनिया ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों ने रास्ते में कही कुल्हाड़ी फेंकने की बात कही। लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी कुल्हाड़ी अभी तक बरामद नही हो पाई हैं। इसके अलावा आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को जिस नहर में फेंका उस नहर उस नहर में से भी सिविल डिफेंस की टीम मोबाइल तलाशने में नाकाम रही हैं। नहर में पानी अत्यधिक होने व ठंड के चलते लगातार दो दिन प्रयास करने के बाद भी नहर में मोबाइल नही मिला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोबारा टीम को बुलाकर फोन की तलाश की जाएगी। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों कि निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कि गई जीप को पहले ही बरामद कर लिया था।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा मृतक के खाते में भेजे गये पैसों के लेन-देन को लेकर सम्पूर्ण डिटेल खंगाली जा रही हैं। बैंक से इस संबंध में सम्पूर्ण डिटेल लेकर खातों का मिलान किया जा रहा हैं। आरोपियों से पूछताछ निरंतर जारी हैं।

बता दें कि पुलिस ने कर्मशाना गांव निवासी बसंत बिजारणीया की हत्या के आरोप में नोहर निवासी 20 वर्षीय राहुल स्वामी व आपूवाला गांव निवासी 20 वर्षीय साहिल को गिरफ्तार किया था। जो अभी रिमांड पर हैं। आरोपियों ने बसंत बिजारणीया की हत्या कर उसके शव को आपूवाला माइनर में डाल दिया था।

Rajasthan