https://www.choptaplus.in/

डिप्टी डायरेक्टर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

राजस्थान में एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कृषि विपणन विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने कृषि विपणन विभाग से मिलने वाली छूट पर अपनी रिपोर्ट कर जिला उद्योग केन्द्र को भेजने के बदले यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाश कर रही है।
 
डिप्टी डायरेक्टर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 
राजस्थान में एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कृषि विपणन विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने कृषि विपणन विभाग से मिलने वाली छूट पर अपनी रिपोर्ट कर जिला उद्योग केन्द्र को भेजने के बदले यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाश कर रही है।

 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई। शिकायत में बताया कि रीजनल डिप्टी डायरेक्टर सुभाष सहारण के पास कृषि उपज मण्डी समिति रावतसर के सचिव का अतिरिक्त चार्ज है। कृषि विपणन विभाग से मिलने वाली छूट पर अपनी रिपोर्ट कर जिला उद्योग केन्द्र, हनुमानगढ़ को भेजने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

 

पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ इकाई के पुलिस उप अधीक्षक रविन्द्र सिंह शेखावत की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद डीएसपी शेखावत ने टीम के साथ रावतसर क्षेत्र में ट्रेप कार्रवाई करते हुए सुभाष सहारण पुत्र राजाराम जाट निवासी कृषि मण्डी क्वार्टर, रावतसर को परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया।

 

कार्रवाई के बाद एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ शुरू की गई। आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश शुरू की। साथ ही एसीबी की ओर से मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

Rajasthan