https://www.choptaplus.in/

Gogamedi mela 2024 खुशखबरी, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी ट्रेन अपनी चार ट्रिप के दौरान गोगामेडी जंक्शन पर भी रुकेगी

 
train ka photo

Gogamedi mela 2024  उत्तर भारत में हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के पवित्र स्थल गोगामेड़ी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतीक गोगामेड़ी मेले में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए है।

18 सितम्बर 2024 तक चलने वाले मेले में कृ ष्ण पक्ष का मुख्य पर्व 26 व 27 अगस्त को गोगानवमी पर व शुक्ल पक्ष का मुख्य पर्व 11 व 12 सितंबर को होगा। गोगामेड़ी  के गोगाजी मन्दिर में हिन्दू व मुसलमान सहित सभी बिरादरी के लाखों श्रद्धालु एक साथ पूजा अर्चना करते है।

हिन्दू गोगाजी को वीर के रूप में पूजते हैं। तथा मुसलमान पीर के रूप में सजदा करते है। गोगामेड़ी में गुरू गोरख नाथ की जय,जाहरवीर की जयगोगापीर की जय के गगनभेदी जयकारे गूंजने लगे हैं। गोगामेड़ी हरियाणा की सीमा से मात्र 10 किलोमीटर दूर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है। देश के कौने कौने  से गोगामेड़ी के लिए एक माह तक बसें चलाई जाती हैं। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों भी चलाई जाएंगी। इसी कड़ी में

रेलवे ने सूचना जारी

गुवाहाटी और श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी ट्रेन अपनी चार ट्रिप के दौरान गोगामेडी जंक्शन पर भी रुकेगी। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार- गाड़ी संख्या 05636, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो दिनांक 21.08.24, 28.08.24, 04.09.24 व 11.09.24 को गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी। वह ट्रेन गोगामेडी स्टेशन पर रात 11.01 बजे आगमन व 11.03 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05635,श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो दिनांक 25 अगस्त, 01 सितम्बर, 08 सितम्बर और 15 सितम्बर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी। वह ट्रेन गोगामेडी स्टेशन पर शाम 4.45 बजे आगमन और शाम 4.47 बजे प्रस्थान करेगी।

Rajasthan