https://www.choptaplus.in/

खचवाना के रूप राम बैनीवाल मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा

रूपराम के गुम होने की परिजनों ने 17अगस्त को गुमशुदगी दर्ज

  24 फीट नीचे भूमि में दबाया 

 
रुपाराम
गोगामेड़ी थाना के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया

भादरा के गोगामेडी थाना अन्तर्गत खचवाना गांव में पत्नी द्वारा पति को मारकर  कुई में दबाने के मामले में आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को गोगामेड़ी थाना के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पति की हत्या की बात स्वीकारी

आक्रोशित परिजनों की मांग है कि गोगामेड़ी थाना अधिकारी अजय गिरधर को सस्पेंड किया जाए और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। आक्रोशित परिजनों ने मांगे पूरी ना होने तक पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि रूपराम बेनीवाल करीब 16 दिनों से लापता था और गोगामेड़ी पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और रूपराम का शव कल देर रात्रि को घर में बनी कुई में बरामद हुआ। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है जिसने पति की हत्या की बात स्वीकारी है मगर आक्रोशित परिजनों का कहना है कि हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है और पुलिस अन्य आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

रूपराम के गुम होने की परिजनों ने 17 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए परिजनों ने थानाअधिकारी के समक्ष उसकी पत्नि अंजू द्वारा अन्य के साथ मिलकर हत्या की आशंका जताते हुए उसी दौरान खोदी गई कुई मे शव डालने की संभावना व्यक्त की थी परन्तु पुलिस द्वारा लापरवाही बरतते हुए कई दिन निकालने से ग्रामीण रोष मे थे। ग्रामीणों द्वारा गोगामेडी थाने के आगे सड़क जाम करने पर डीएसपी सुभाष गोदारा मौके पर पहुॅचे परन्तु ग्रामीण थानाअधिकारी के निल्मबन की माुंग कर रहे थे। तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर मौके पर पहुॅचे और जांच तुरंत प्रभाव से भादरा थानाअधिकारी हनुमानाराम को सौपने तथा थानाअधिकारी के खिलाफ जाच के बाद कार्यवाही के आश्वासन पर पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हुए। समझौते के बाद हनुमानाराम गोगामेडी के राजकीय चिकित्सालय मे मृतक का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक रूपराम के एक 22 वर्षीय पुत्र मनीष व एक 17 वर्षीय विकंलाग लड़की है। 

हत्या कर दबाया गया शव पुलिस ने जेसीबी मशीनों की सहायता से निकाला,

गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खचवाना के चक पांच डीपीएन में एक ढाणी में 24 फीट जमीन के नीचे दबाए गए शव को आखिरकार  गोगामेडी पुलिस ने जेसीबी मशीनों की सहायता से मंगलवार की रात्रि को निकालने में सफलता प्राप्त कर ली। इससे पहले  इस हत्या को लेकर दर्ज मामले में गोगामेड़ी पुलिस ने  मृतक रूपराम बेनीवाल की पत्नी अंजू के द्वारा जानकारी दिए जाने पर मृतक के शव को निकालने की कार्रवाई  मंगलवार सायं शुरू की थी। इसके बाद रात्रि को जेसीबी मशीन से खुदाई कर मृतक रूपराम बेनीवाल ( 45 वर्ष )का शव  24 फीट नीचे भूमि से निकाला गया। शव को गोगामेड़ी के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।

5 दिन पहले कुई  खुदाई

विदित रहे कि  मृतक की पत्नी अंजू ने इससे पहले गोगामेड़ी पुलिस थाना में 17 अगस्त को अपने पति रूपराम बेनीवाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद रूपराम बेनीवाल के भाई विनोद ने गोगामेड़ी पुलिस थाना में रूपराम बेनीवाल की हत्या व उसके शव को छुपाने की आशंका को लेकर गोगामेडी पुलिस से जांच की मांग करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिस पर गोगामेडी थाना प्रभारी अजय कुमार ने रूपराम बेनीवाल की पत्नी अंजू से पूछताछ की जिस पर खुलासा हुआ कि रूपराम बेनीवाल की हत्या कर उसका शव कुई में दबा दिया है।  आरोपित महिला ने योजना के तहत 5 दिन पहले कुई  खुदाई करवाई थी व 11 अगस्त की रात्रि को रूपराम बेनीवाल की हत्या कर उसका शव कुई में डालकर उसमें मिट्टी भरवा दी थी। गोगामेडी पुलिस ने मृतक की पत्नी अंजू को गिरफ्तार कर अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट भादरा के समक्ष पेश कर तीन दिन का रिमाण्ड लिया है।

ग्रामीणों का गोगामेड़ी पुलिस थाना के सामने प्रदर्शन

गोगामेड़ी पुलिस की कार्यवाही के चलते बुधवार को मैडीकल बोर्ड टीम से पोस्टमार्टम कराने की तैयारियों के बाद गांव खचवाना के ग्रामीणों ने  गोगामेड़ी पुलिस थाना  के सामने प्रदर्शन करते हुए रूपराम बेनीवाल प्रकरण में पुलिस पर ढिलाई बरतने व समय पर कार्रवाई  नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध भी  जताया।

जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष गोदारा एवं पंचायत समिति सदस्य बंशीलाल सहारण, आशीष चौधरी व ग्रामीणों के मध्य हुई समझौता  वार्ता के बाद मृतक का मैडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस टीम की ओर से घटना को लेकर अभी पूरा खुलासा नहीं किया गया है। मामले की आगे की जांच  भादरा थानाधिकारी हनुमानाराम बिश्रोई को सौंपी गई है।

Rajasthan