https://www.choptaplus.in/

दो बाइकों की भिडंत में चाहरवाला के लखवीर और ढिलकी राजस्थान के फ़ौजी मनोज कुमार की मौत

चौपटा। चाहरवाला और कागदाना के बीच भट्टू रोड पर दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों हो गई। दो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसा नीलगाय बीच में आने से हुआ। मृतकों की पहचान चाहरवाला निवासी लखबीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह और ढिलकी राजस्थान निवासी फ़ौजी मनोज कुमार के रूप में
 

चौपटा। चाहरवाला और कागदाना के बीच भट्टू रोड पर  दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त भिड़ंत में दो युवकों  हो गई। दो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसा नीलगाय बीच में आने से हुआ। मृतकों की पहचान चाहरवाला निवासी लखबीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह और ढिलकी राजस्थान निवासी फ़ौजी  मनोज कुमार के रूप में हुई है।  मृतक लखबीर सिंह नाथूसरी चौपटा में  काम करता था, और  मनोज कुमार फौज में नौकरी कर रहा था और छुट्टी पर आया हुआ था।



 

कागदाना चौकी प्रभारी रमीत ने बताया कि बुधवार रात को करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि चाहरवाला और कागदाना के बीच  रामपुरा नवाबाद के पास भट्टू रोड पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई जिनमें 4 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तो चारों घायल युवकों को राहगीरों ने नाथूसरी चौपटा के अस्पताल में पहुंचाया। जिनमें चाहरवाला निवासी लखबीर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह  और ढीलकी राजस्थान निवासी मनोज कुमार की मौत हो गई।  उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिलों की भिड़ंत आमने सामने से हुई जो कि बीच में नीलगाय आने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये।


 

उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों का सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए और घायलों का इलाज किया जा रहा है। तथा इतेफाकिया मौत की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखबीर सिंह नाथूसरी चौपटा में सीएससी संचालन का काम करता था और मनोज कुमार फौज में नौकरी करता था मनोज कुमार ने 2 साल पहले फौज की नौकरी ज्वाइन की थी और अब मकान बनाने के लिए छुट्टियों पर घर आया हुआ था तथा अपने मामा के लड़के के साथ भट्टू की तरफ से अपने गांव ढिलकी जा रहा था रास्ते में अचानक हादसा होने से मौत हो गई।



 



Rajasthan