ऊंटनी के शव के पास रेगिस्थान में 5 दिन तक बैठा रहा नवजात
बच्चे के जन्म के बाद ऊंटनी की मौत
मां के शव के पास रेगिस्थान में पांच दिन तक बैठा रहा
नवजात,फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
अजब गजब न्यूज़
मां की ममता का कोई मोल नही होता.
Rajasthan : बच्चे के जन्म के बाद ऊंटनी की मौत, मां के शव के पास रेगिस्थान में पांच दिन तक बैठा रहा नवजात,फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
rajasthan अजब गजब न्यूज़ : मां की ममता का कोई मोल नही होता. माँ की ममता सभी पर एक समान होती है फिर चाहे वह इंसान का बच्चा हो पशु का बच्चा....। मां की ममता के बिना सब कुछ सूना सुना सा लगता है लेकिन जब मां की प्रसव के दौरान ही मौत हो जाए तो ऐसे में सोचिए बच्चे के सामने कितनी बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है।
इसी प्रकार का एक मामला राजस्थान के जैसमलेर जिले के रेगिस्थान में सामने आया है। जहां ऊंटनी का एक नवजात बच्चा अपनी मां के शव के पास करीब पांच दिन तक बैठा रहा। बाद में राहगीरों को पता चलने के बाद उसे रेस्क्यू किया गया। इसकी फोटो और न्यूज़ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल मामला rajasthan के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान से लगती सीमा के नजदीक भादरिया गांव का क्षेत्र है। यहां पर कई किलोमीटर तक सुनसान जमीन हैं। जहां पर इंसान को कभी कभार ही देखा जाता है। यह आबाद क्षेत्र से कोसों दूर है और यहां कभी कभी ऊंट ही दिखते हैं। कभी कभी ऊंटों के साथ चरवाहे भी नजर आ जाते हैं। इसी गांव के नजदीक का एक मामला बेहद ईमोशनल कर देने वाला है।
पिछले दिनों अपने ऊंटों को चराने के दौरान कुछ चरवाहे इस गांव के पास से गुजर रहे थे तो वहां पर एक ऊंटनी का शव दिखाई दिया। उसे देखकर अंदाजा लगाया गया कि यह पांच से छह दिन पुराना हो सकता है। ऐसे में नजदीक ही ऊंट का नवजात बच्चा भी था। चरवाहों ने अनुमान लगाया कि प्रसव के बांद ऊंटनी ने दम तोड़ दिया। नजदीक ही रक्त भी बिखरा हुआ था। बच्चा वहीं पर बैठा हुआ था।
इसकी सूचना चरवाहों ने ऊंटों के लिए काम करने वाली एक संस्था को दी। उसके बाद संस्था के कर्मचारी वहां पहुंचे और ऊंट के बच्चे को रेस्क्यू किया। उसे गौशाला में रखवाया गया है। उसका उपचार किया जा रहा है। पांच दिनों तक बिना कुछ खाए पीए वह बेहद कमजोर हो गया है। संस्था के कर्मचारियों का कहना था कि अक्सर ऊंट के बच्चों के जन्म के कई बार ऊंटनी दम तोड़ देती है। लेकिन यह मामला बेहद हैरान करने वाला है कि पांच दिन तक नवजात मां के शव के पास ही बैठा रहा।
यह भी पढ़ें .....
संयुक्त राज्य अमेरिका में व्यवसाय किस प्रकार शुरू करें?जाने
जो पति-पत्नी करते हैं ये काम, उनके बच्चे जिंदगीभर रहते हैं दुखी और उदास
Camel died after giving birth to a child, newborn sat near mother's dead body for five days, strange photo news viral on social media
Strange News: Mother's love has no value. Mother's love is equal for everyone, whether it is a human child or an animal child. Without mother's love, everything seems in vain, but when the mother dies during childbirth, then imagine how big a problem the child faces.
A similar case has come to light in the desert of Jaismeler district of Rajasthan. Where a newborn baby camel sat near its mother's dead body for about five days. Later, after the passersby came to know about it, he was rescued. Its photo and news are now going viral on social media.
Actually the matter is the area of Bhadaria village near the border with Pakistan in Jaisalmer district of Rajasthan. There are several kilometers of deserted land here. Where humans are rarely seen. It is far away from the inhabited area and camels are seen here only occasionally. Sometimes shepherds are also seen with camels. An incident near this village is very emotional.
Recently, some shepherds were passing by this village while grazing their camels and saw the dead body of a camel there. Looking at it, it was estimated that it could be five to six days old. In such a situation, there was also a newborn baby camel nearby. The herders speculated that the camel died after delivery. Blood was also scattered nearby. The child was sitting there.
The herdsmen informed this to an organization working for camels. After that the employees of the organization reached there and rescued the baby camel.
He has been kept in the cowshed. He is being treated. He has become extremely weak after not eating or drinking anything for five days. The employees of the organization said that many times the camels die after giving birth to their babies. But this case is very surprising that the newborn remained sitting near the mother's dead body for five days.