https://www.choptaplus.in/

नोहर का बसंत बिजारणिया हत्याकांड:पुलिस को हत्या में काम में ली गई कुल्हाड़ी मिली, आरोपियों की निशानदेही पर किया बरामद

बसंत बिजारणीया कि हत्या के मामले में गिरफ्तार नोहर निवासी राहुल स्वामी और आपूवाल निवासी साहिल स्वामी पुलिस रिमांड पर चल रहे है।
 
nohar
पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद हो पाई।

             नोहर के कर्मशाना गांव निवासी डीजे संचालक बसंत बिजारणीया की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को ढूंढ लिया है। बसंत बिजारणीया कि हत्या के मामले में गिरफ्तार नोहर निवासी राहुल स्वामी और आपूवाल निवासी साहिल स्वामी पुलिस रिमांड पर चल रहे है। पुलिस ने दोनों आरोपितों का तीसरा बार रिमांड लिया। जिसके बाद पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद हो पाई। रविवार को दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी हो गई। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कार्यवाहक थाना प्रभारी हरबंशसिंह ने बताया कि आरोपियों कि निशानदेही पर नोहर साहवा मार्ग पर रामदेव मंदिर के पास झांड़ियों में छुपाई गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उन्होंने कुल्हाड़ी को झांड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने बताया कि बसंत की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद उसके शव को आपूवाला माइनर में डाल दिया गया था। रास्ते में कुल्हाड़ी को झांड़ियों में छिपा दिया। पुलिस अभी तक मृतक बसंत बिजारणीया का मोबाइल ढूंढ नही पाई है। आरोपियों ने बसंत का फोन साहवा लिफ्ट नहर में डाल दिया था। जिसको खोजने के लिए पुलिस ने गोताखोरों के अलावा सिविल डिफेंस टीम को भी नहर में उतारा। मगर कोई कामयाबी नहीं मिली। पुलिस इस मामले में आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कि गई जीप को पहले ही बरामद कर चुकी है।

Rajasthan