https://www.choptaplus.in/

सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को घोर घिनौना, कहा- 'सावा चार साल में जाने के बाद भी वंसुधरा पर नहीं हुई कार्रवाई'

जयपुर न्यूज: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने रविवार को एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। पायलट ने रविवार को कहा कि वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई।

 
ट्रक ड्राइवर ने बचाई 3 ज़िंदगियां,जान बचाई,ट्रक ड्राइवर,तत्कालता,सतर्कता,मध्य प्रदेश,zee news,zeenews,znews,truck driver,saves 3 lives,truck driver saves,promptness,alertness,3 lives,madhya pradesh,mp,satna,3 लोगों,satna district,education,competitive,exams,ctet,dsssb,reet,kvs,rahul gandhi national herald case live,rahul gandhi at ed office,rahul gandhi ed appearance,rahul gandhi summoned,congress satyagrah


जयपुर न्यूज: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने रविवार को एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। पायलट ने रविवार को प्रेस वार्ता को संदेश देते हुए कहा कि वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि हमने सत्ता में आने से पहले यह वादा किया था कि जांच कराई जाएगी। पायलट ने कहा कि वह इसके विरोध में 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद पर एक दिन की अनशन करेंगे।

पायलट ने आगे कहा कि मैंने सीएम गहलोत से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन सीएम ने कोई कार्रवाई नहीं की। चुनाव में 6-7 महीने बचे हैं, विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कोई मिलीभगत तो नहीं है इसके लिए सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

केंद्र अनुमान लगा रहा है
पायलट ने कहा कि निर्णय में रहने वाले वसुंधरा सरकार के 45 हजार करोड़ के घोटालों को लेकर आवाज उठाई थी और यह वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर इन घोटालों की जांच करें और दोषियों को सजा दें। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम गहलोत को 28 मार्च 2022 को पहली चिट्ठी लिखी थी। उस पर कोई जवाब नहीं मिला। केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से अन्य लोगों को आकर्षित कर रही है।


मैंने और सीएम ने मिलकर आरोप लगाए थे
सचिन पायलट ने कहा कि मैंने और सीएम गहलोत ने मिलकर घोटाले के आरोप लगाए थे, जब तक फेयर जांच नहीं हो तब तक कैसे पता चलेगा। जांच में अगर निकल कर आता है कि कोई दोषी नहीं था तो मान कि गहलोतजी और मैं लाचार थे। जब तक कोई मामला दर्ज नहीं होगा, तब तक लोग कैसे मानेंगे कि हमने जो आरोप लगाए थे, वे सही हैं या गलत हैं।


जनता को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हमने केवल चुनावी रोटियां देखने के लिए आरोप लगाए थे। सावा के चार साल के आंकड़े जाने के बाद भी आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

Rajasthan