https://www.choptaplus.in/

बिजली तार चोरी के शक में दो युवकों को जमकर पीटा, एक युवक की मौत, एक घायल

 
hh

बिजली तार चोरी के शक में दो युवकों को जमकर पिटा, एक युवक की मौत, एक घायल    

 

हाईटेंशन लाइन का तार चोरी के शक में सुरक्षा गार्डों ने दो युवकों की लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट से घायल एक युवक ने दम तौड़ दिया, वहीं एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने घायल के बयानों के आधार चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

 

 

राजस्थान के सरदारशहर के रातूसर गांव में हुई घटना वाले दिन का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों दोनों युवक जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। युवक कह रहा है कि वो रातूसर गांव के ही रहने वाले हैं। खेत में आने का कारण पूछने पर कहा कि तणी बांधने के लिए तार चाहिए था।

 

 

 

पहली बार ही आए है, गलती हो गई, माफ कर दो। भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खीड़िया ने बताया कि मारपीट में घायल कन्हैयालाल मेघवाल (26) ने दूसरे दिन रविवार दोपहर को दम तोड़ दिया। वहीं उसका साथी गंगाराम मेघवाल अस्पताल में भर्ती है। घायल गंगाराम ने बताया कि हमारे खेत में सूरतगढ़ की तरफ से आ रही बिजली की 400 केवी हाईटेंशन लाइन का तार पड़ा था। हम खेत मे काम कर रहे थे। 400 केवी लाइन के गार्डों ने सोचा कि यह तार इन दोनों ने चोरी किया है। हमें जमीन पर गिराकर मारने लग गए।

Bhojpuri Hit Song: आधी रात को आम्रपाली दुबे, निरहुआ से बोलीं- खटिया से खटिया सटईबा की ना

दोनों के हाथों व पैरों पर एक-एक व्यक्ति खड़ा होकर हमारे शरीर पर डंडे बरसाने लग गए। मारपीट की सूचना गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने भानीपुरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सरदारशहर के अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान रविवार दोपहर 2 बजे कन्हैयालाल ने दम तोड़ दिया। भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खीड़िया ने बताया कि तार चोरी के शक के आरोप में कन्हैयालाल और गंगाराम के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जल्द पुलिस इनको गिरफ्तार कर लेगी।

एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने कहा कि तार चोरी के शक को लेकर मारपीट हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चार नामजद सहित दो-तीन अन्य पर मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

रातसूर गांव निवासी घायल गंगाराम मेघवाल के बयानों के आधार पर सुमित शर्मा, गोविद शर्मा, बोधेरा गांव के भरतसिंह व संजय यादव नामजद सहित दो-तीन अन्य ने मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वायरल उत्तरपुस्तिका का सच : छात्र ने भारत व पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है व लम्बाई बताओ? का क्या उत्तर दिया जानिए

Rajasthan