https://www.choptaplus.in/

कुम्हारिया में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित खुशी करियाणा स्टोर का रिबन काटकर किया शुभारंभ

ग्राम सखी कमल करेंगी स्टोर का संचालन

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाकर किया जाता है स्वरोजगार के लिए प्रेरित

 
khushi kamal store kumharia


चौपटा।  खंड के गांव कुम्हारिया में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खुशी महिला स्वयं सहायता समूह कुम्हारिया द्वारा खुशी करियाणा स्टोर का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया ‌। स्टोर की संचालिका ग्राम सखी कमल ने ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति में अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।  शुभारंभ अवसर पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के खंड समन्वयक मनोज बैनीवाल व मेनपाल सिहाग ने विशेष तौर पर शिरकत की।


इस अवसर पर मनोज बैनीवाल ने कहा कि हरियाणा राज्य आजीविका मिशन के तहत नाथूसरी चौपटा ब्लॉक में कई गांवों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है इसी के तहत खंड नाथुसरी चौपटा के गांव कुम्हारिया की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह ने खुशी नामक करियाणा स्टोर का शुभारंभ किया।


 स्टोर की संचालिका कमल ने बताया कि उन्होंने अढाई साल पहले हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ जुड़कर गांव कुम्हारिया में खुशी नामक स्वयं सहायता समूह बनाया । इसी के तहत खुशी स्टोर का शुभारंभ किया है। इस कार्य में उसके पति वकील कुमार ने भी बहुत सहयोग किया है । वकील कुमार वर्तमान में बिजली फिटिंग व रिपेयरिंग का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्टोर के माध्यम से स्वरोजगार को अपनाकर अपने घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगी।


 इस मौके पर मेनपाल सिहाग ने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है इसी के तहत गांव में स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें बैंक लोन इत्यादि से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। खुशी नामक करियाणा स्टोर का शुभारंभ किया गया है जिसका संचालन कमल रानी करेंगी। इस मौके पर प्रमिला, अंग्रेजो देवी, सुनीता,राजबाला, परमेश्वरी, कमला, सुमन,संतोष, सुरेश कुमार, वकील कुमार  सहित कई मौजूद रहे।

फोटो। गांव कुम्हारिया में खुशी करियाणा स्टोर का शुभारंभ करते हुए संचालिका कमल, खंड समन्वयक मनोज बैनीवाल, मेनपाल सिहाग व अन्य

Rajasthan