https://www.choptaplus.in/

वॉलीबॉल खिलाड़ी सिल्वर मेडल विजेता पूनम पारीक का गाँव जमाल में जोरदार स्वागत

 
poonam parik jamal

चोपटा। सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमाल में संचालित वॉलीबॉल खेल नर्सरी फॉर गर्ल्स की होनहार खिलाड़ी पूनम पारीक ने सब जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है। यह जानकारी देते हुए खेल प्रशिक्षक डॉ. जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि यह प्रतियोगिता कटप्पा, आंध्र प्रदेश में आयोजित की गई थी। पूनम की इस उपलब्धि से जमाल गांव, नाथूसरी चोपटा, जिला सिरसा और पूरे हरियाणा का नाम रोशन हुआ है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान पूनम पारीक का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उनकी चुस्ती, टीमवर्क और खेल के प्रति समर्पण ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

प्रतियोगिता से लौटने पर पूनम के जमाल पहुंचते ही सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की खेल नर्सरी में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल संचालक विनोद कुमार खोथ एवं ग्राम पंचायत जमाल की सरपंच विनोद रानी डूडी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने पूनम को फूल-मालाएं और उपहार देकर सम्मानित किया तथा उसका हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर वॉलीबॉल कोच मंगतराम, महावीर सहारण, महावीर भादू, जयदीप, रोहित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पूनम की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वह आने वाले समय में राज्य और देश के लिए और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी।

poonam parik jamal 1

पूनम की इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं, विशेषकर बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रेरणा मिली है।

Rajasthan