https://www.choptaplus.in/

लुदेसर की दिवंगत आशा वर्कर सुमन देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर आशा वर्करों ने गौशाला में भेंट की अलमारी और पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि

 
ludesar almari

चौपटा। पीएचसी के गांव लुदेसर की दिवंगत आशा वर्कर सुमन देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत चौपटा खंड की आशा कार्यकर्ताओं ने लुदेसर गौशाला में एक अलमारी भेंट की तथा पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी।

 

यह जानकारी देते हुए एएनएम सुखदेवी बैनीवाल ने बताया कि पिछले वर्ष  जुलाई में लुदेसर की आशा कार्यकर्ता सुमन पत्नी कान्हाराम का निधन हो गया था। शुक्रवार को गांव लुदेसर में दिवंगत आशा कार्यकर्ता सुमन की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान चौपटा खंड की आशा कार्यकर्ताओं ने गौशाला में पौधारोपण किया और एक अलमारी भेंट की। इस अवसर पर गौशाला प्रधान शंकर सिद्धू, डॉ जगदीप शर्मा, आशा वर्कर प्रधान कलावती माखोसरानी, आशा कोऑर्डिनेटर रोहताश कुमार आशा कार्यकर्ता नीलम, कृष्णा, एएनएम सुखदेवी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनमचंद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

lll

Rajasthan