जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए सड़क हादसे में आईटीबीपी के 7 जवान शहीद, हादसे में इन जवानों की मौत
हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह 11.10 बजे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई। बस में ITBP के 39 और जम्मू कश्मीर पुलिस के 2 जवान सवार थे। हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। सभी जवान अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर लौट रहे थे।
जवान अमरनाथ यात्रा के स्टार्टिंग पॉइंट चंदनवाड़ी से पहलगाम आ रहे थे। बीच में ही ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है।
अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. पीयूष सिंगला ने बताया कि जीएमसी अनंतनाग, जिला अस्पताल अनंतनाग और एसडीएच सीर में घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही 19 एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया था।
श्रीनगर में चल रहा गंभीर घायल जवानों का इलाज
आईटीबीपी के डीजी एसएल थाओसेन ने बताया कि हादसे में सात जवानों की जान चली गई है। गंभीर रूप से घायल आठ जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। बाकी का इलाज अनंतनाग के एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर के डीआईजी रनबीर सिंह के मुताबिक गंभीर घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में लाया गया है। बाकी जवानों की हालत स्थिर है।
हादसे में इन जवानों की मौत
मरने वाले ITBP जवानों के नाम हेड कॉन्स्टेबल दुला सिंह (तरन तारन, पंजाब), कॉन्स्टेबल अभिराज (लखीसराय, बिहार), कॉन्स्टेबल अमित के (एटा, यूपी), कॉन्स्टेबल डी राज शेखर (कडपा, आंध्र प्रदेश), कॉन्स्टेबल सुभाष सी बैरवाल (सीकर राजस्थान), कॉन्स्टेबल दिनेश बोहरा (पिथौरागढ़, उत्तराखंड) और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार जम्मू के रूप में हुई है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए सड़क हादसे में आईटीबीपी के 7 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 30 हिमवीर गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी जवान, जेकेपी की बस में सवार थे। बस में जम्मू कश्मीर पुलिस के भी दो जवान बैठे थे। प्रारंभिक तौर पर इस हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि, जम्मू कश्मीर पुलिस इस हादसे की गहन जांच पड़ताल कर यह पता लगा रही है कि बस के साथ कोई साजिश तो नहीं हुई है। इस घटना की डबल जांच होगी। आईटीबीपी भी अपने स्तर पर बस हादसे की इन्क्वायरी करेगी।
हादसे की विस्तृत जांच पड़ताल होगी
आईटीबीपी के ये जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए उत्तर-पूर्व से जम्मू कश्मीर आए थे। इन जवानों को ट्रेन के जरिए अपने पुराने ड्यूटी स्थल यानी उत्तर-पूर्व लौटना था। आईटीबीपी हिमवीरों को जम्मू स्टेशन से गाड़ी में सवार होना था। सूत्रों का कहना है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा पिछले दिनों से जिस तरह सुरक्षा बलों और सामान्य नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है, उसके मद्देनजर बस हादसे की गहन जांच पड़ताल की जाएगी। सामान्य तौर से ऐसे मामलों में बस के ब्रेक फेल होने जैसी घटना सामने नहीं आती है। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने कहा कि ये हादसा है, अभी हमारा मकसद आईटीबीपी जवानों को बचाना है। हां, इस हादसे की विस्तृत जांच पड़ताल होगी। इसके पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं है, इस एंगल से भी जांच की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने जताया दुःख
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के चंदनवाड़ी में हुए इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बचाव एवं राहत कार्य शुरु किया है। घायल जवानों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर दर्जनभर एंबुलेंस तैनात की गई हैं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि इस हादसे में देश ने अपने बहादुर हिमवीरों को खो दिया है। घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी और पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वे अति शीघ्र ठीक हो जाएं।