चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम जारी किए

 

सिरसा । चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा  विभिन्न स्नातक तथा स्नातकोत्तर  पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। परिणाम शाखा ने  बीकॉम वोकेशनल , बीकॉम ऑनर्स के छठे सेमेस्टर के  पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम जारी किए। इस के अतिरिक्त बीकॉम जर्नल के  पहले , तीसरे  सेमेस्टर के रीअपीयर के परीक्षा परिणाम के साथ बीएससी फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के पांचवे तथा छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किये गये हैं।  बीएससी टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग के भी  पांचवे तथा छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किये गये हैं।

परीक्षा परिणाम देखें

 इसके अतिरिक्त एम.एस.सी. ज्योलॉजी  के तृतीय सेमेस्टर व एम.ए संस्कृत  के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है।  यह सभी परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बी.एस.सी. मेडिकल तथा बी.एस.सी. नॉन मेडिकल  तथा बी.एस.सी. कंप्यूटर साइंस के प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के रीअपीयर  का परीक्षा परिणाम  जारी किया गया है।  विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को लेकर संवेदनशील है और बाकी परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।