दयानंद स्कूल चौपटा में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य पर बच्चों ने राधा कृष्ण बन मोहा सभी का मन

 

चौपटा । दयानंद सी. सै. स्कूल चौपटा में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर छोटे-छोटे बच्चों ने सुन्दर झाँकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में श्री कृष्ण की लीलाओं का बड़े सुन्दर ढंग से चित्रण किया ।

कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल समिति के सदस्य भरतसिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा प्राचार्या डॉ. अंजु शर्मा, उपप्राचार्या शिखा गोदारा ने नन्हे नन्हे राधा कृष्ण बने बच्चों को तिलक लगा कर झूले पर झूलाकर व दही माखन का भोग लगाकर को। छोटे - छोटे राधा कृष्ण ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। बच्चों ने दही हाँडी फोड़ कर अपनी संस्कृति व सभ्यता की झलक प्रस्तुत की।

इसी श्रृंखला में कक्षा पहली से पाँचवी के बच्चों के लिए मुकुट व मुरली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने कौशल व प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।

कक्षा नर्सरी, जे.के.जी, एस.के.जी से लक्ष्य, लविश, मीनाक्षी, पारसमणि, प्रिंस, डिनल, हर्षिता, रक्षिता, युद्धवीर भाविक, लवदीप, अरमान, मन्नत, साक्षी, नक्श व अवनी आदि ने राधा कृष्ण का रूप धर सभी को मोहित कर दिया।