चौधरी देवीलाल राजकीय बहुतकनीकी नाथुसरी चौपटा में 360सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
चौपटा। हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी की ओर से सत्र 2022-23 के लिए प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट संस्थानों के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी के तहत राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, नाथुसरी चौपटा में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुका है, जोकि 6 सितंबर तक चलेगी 12 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिसके आधार पर 14 सितंबर को सीटें आवंटित की जाएंगी।
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल आनलाईन रिपोर्टिंग के आधार पर दाखिला हुआ था लेकिन इस बार फिजिकल रिपोर्टिंग में विद्यार्थियों को स्वयं संस्थान में आकर अपने मूल दस्तावेज को चेक करवाकर ही दाखिला लेना होगा। एक अक्टूबर से नियमित कक्षाएँ शुरु होंगी
संस्थान के प्रधानाचार्य विवेक वोहरा ने बताया कि इस संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 5 कोर्स करवाए जा रहे हैं।
इन सभी कोर्स में मिलाकर पिछले साल 95 प्रतिशत दाखिले हुए थे और इस बार भी नए दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को देखते .हुए 100 प्रतिशत दाखिलों लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि एक आदर्श संस्थान वाली सभी विशेषताएँ यहाँ मौजूद हैं जैसे योग्य व अनुभवी स्टाफ, वातानुकुलित स्मार्ट कक्षाएँ, लैब्स व पुस्तकालय और, सक्युरिटी से परिपूर्ण यहां हरा-भरा कैम्पस और जनरेटर युक्त संस्थान व होस्टल सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अनुसुचित जाति, पिछड़ी जाति व मेरिटोरियस विद्यार्थियों के लिए अनेक सरकारी स्कोलरशिप स्कीम उपलब्ध हैं।
कॉलेज में सीटों का ब्योरा
सिविल इंजीनियरिंग सीट 60,
कंप्यूटर इंजीनियरिंग 60 सीट,
इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 120 सीट,
इलैक्ट्रोनिक्स व कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 60 सीटें निर्धारित की गई है
एडमिशन इंचार्ज प्राध्यापक ललित कुमार ने बताया कि संस्थान में मौजूद स्टाफ की टीम द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कॉलेज में एडमिशन हेल्पडेस्क द्वारा यह सुविधा उपलब्ध है।